Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • तैमूर अली खान की बहन इनाया नौमी के पहले बर्थडे पर नेहा धूपिया ने इन क्यूट फोटोज के साथ किया विश

तैमूर अली खान की बहन इनाया नौमी के पहले बर्थडे पर नेहा धूपिया ने इन क्यूट फोटोज के साथ किया विश

सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया नौमी आज 1 साल की हो गईं हैं. इनाया के बर्थडे की तैयारी चल रही हैं. ऐसे में सोहा अली खान की दोस्त और बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने इनाया को विश करते हुए फोटो शेयर की है.

Advertisement
soha-ali-khan-doughter-inaya-khemu-today-1-year-old
  • September 29, 2018 5:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया नौमी आज 1 साल की हो गई हैं. सोहा अली खान और कुणाल बेटी के बर्थडे की तैयारियों में लगे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने बेबी इनाया की फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. नेहा और सोहा बहुत अच्छी दोस्त हैं. नेहा ने जो फोटो शेयर की हैं उसमें इनाया सोहा की गोद में हैं और नेहा पति अंगद बेदी संग पूल में नजर आ रही हैं.

फोटो में नेहा इनाया के किस करती नजर आ रही हैं. नेहा ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है. पहला बर्थडे मुबारक हो हमारी लिटिल प्रिंसेस इनाया. आपको दुनिया भर का प्यार और खुशी मिले, मेरी दुआ है. वहीं सोहा अली खान ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर किया हैं जिसमें वह बेटी इनाया नौमी के जन्मदिन की तैयारी के बारे में बता रही हैं.

नेहा धूपिया भी जल्द मां बनने वाली हैं. अपनी प्रेंगनेंसी की बात नेहा अंगद ने सोशल मीडिया पर दी थी. इस समय नेहा धूपिया अपनी प्रेग्नेंसी को इंजॉय करती नजर आ रही हैं. सोहा अली खान की बेटी इनाया नौमी के नाम के पीछे नौमी इसलिए लगाया गया है, कियोंकी इनाया का जन्म नवरात्रि के नौवे दिन हुआ था. इसलिए इनाया के नाम के पीछे नौमी जोड़ दिया. सोहा अली खान अक्सर सोशल मीडिया पर बेटी इनाया के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं.

https://www.instagram.com/p/BoTPotjl2DB/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BoTXbLXBTs1/?hl=en&taken-by=sakpataudi

https://www.instagram.com/p/BoOMRcMh2qw/?hl=en&taken-by=sakpataudi

https://www.instagram.com/p/BnXydREBRcX/?hl=en&taken-by=sakpataudi

https://www.instagram.com/p/Bkm2rf8grGI/?hl=en&taken-by=sakpataudi

सीक्रेट गार्डन में सोहा अली खान की सामने आई ये खूबसूरत फोटो, फैंस बोले- नैचुरल ब्यूटी

सोहा अली खान की 5 महीने की बेटी इनाया उन्हें सीखाती हैं तनाव से दूर रहना

https://youtu.be/YFdG-i4YS0g

Tags

Advertisement