Neha Malik : कौन है खेसारी लाल की नई हीरोइन नेहा मालिक, अपनी हॉटनेस से बनी हैं सुर्ख़ियों में

Neha Malik नई दिल्ली, Neha Malik भोजपुरी सिनेमा के सलमान खान कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव इन दिनों अपनी एक और हीरोइन को लेकर काफी चर्चा में हैं. उनकी ये अभिनेत्री भी अब उनके साथ काम कर काफी सुर्खियां बटोर रही है. तो आखिर कौन है ये नया चेहरा? इन दिनों जिस अदाकारा की […]

Advertisement
Neha Malik : कौन है खेसारी लाल की नई हीरोइन नेहा मालिक, अपनी हॉटनेस से बनी हैं सुर्ख़ियों में

Aanchal Pandey

  • February 23, 2022 7:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Neha Malik

नई दिल्ली, Neha Malik भोजपुरी सिनेमा के सलमान खान कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव इन दिनों अपनी एक और हीरोइन को लेकर काफी चर्चा में हैं. उनकी ये अभिनेत्री भी अब उनके साथ काम कर काफी सुर्खियां बटोर रही है. तो आखिर कौन है ये नया चेहरा?

इन दिनों जिस अदाकारा की सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है वह और कोई नहीं नेहा मालिक है. कुछ समय पहले ही खेसारी लाल के साथ रंग जमाते उनके गाने ‘तेरे मेरे दरमिया’ में नेहा मालिक नज़र आ चुकी हैं. अब लोग उनमें काफी दिलचस्पी जता रहे हैं.

पंजाबी अभिनेत्री हैं नेहा

पेशे से तो नेहा मालिक एक पंजाबी अभिनेत्री हैं. अक्सर वह भोजपुरी इंडस्ट्री में भी नज़र आती ही रहती हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2018 में आयी फिल्म ‘भनवारी का जाल’ से की थी. पहली ही फिल्म से उन्होंने दर्शकों के बीच गहरी छाप छोड़ी थी.

इन म्यूजिक एलबम्स में भी आयीं हैं नज़र

पहली फिल्म से वाहवाही लूटने के बाद भी नेहा गुलाबी, कर्ता पायजामा, मुसाफिर 2022 और सखियां जैसी म्यूजिक वीडिओज़ में भी देखी जा चुकी हैं. उनकी हर एक म्यूजिक एल्बम ने आते ही काफी वाहवाही बटोरि है. फैंस के बीच उनका चेहरा काफी ज़्यादा मशहूर है.

सोशल मीडिया पर है दमदार फॉलोविंग

इन सभी म्यूजिक वीडिओज़ के बाद नेहा ने अपनी आखरी म्यूजिक वीडियो में भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल के साथ काम करती नज़र आयीं. नेहा मालिक पंजाबी और भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी फेम बतौर चुकी हैं. अब उन्हें इस इंडस्ट्री की ग्लैमर्स अभिनेत्री के तौर पर जाना जाने लगा है. सोशल मीडिया पर भी उनकी काफी भरी फॉलोविंग है. जहां उन्हें काफी सक्रिय भी देखा जा सकता है.

Uttarakhand: उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, बस के खाई में गिरने से 14 की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

12th President’s Fleet Review Program : विशाखापत्तनम में 12वें प्रेसिडेंट फ्लीट रिव्यू का आयोजन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की 60 पोत, पनडुब्बियां व 55 विमानों की समीक्षा

Advertisement