Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Neha Kakkar Tera Ghata Song Release: ब्रेकअप के बाद नेहा कक्कड़ ने हिमांश कोहली से कहा, इसमें तेरा घाटा !

Neha Kakkar Tera Ghata Song Release: ब्रेकअप के बाद नेहा कक्कड़ ने हिमांश कोहली से कहा, इसमें तेरा घाटा !

Neha Kakkar Tera Ghata Song Release: मशूहर सिंगर नेहा कक्कड़ का न्यू सॉन्ग तेरा घाटा रिलीज हुआ है जिसने रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. फैंस ने इस गाने को नेहा कक्कड़ के एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली से जोड़कर देखा. नेहा कक्कड़ का टीवी अभिनेता हिमांश कोहली के साथ हुआ ब्रेक-अप खूब सुर्खियों में रहा और नेहा की डिप्रेशन की खबरें भी सामने आईं.

Advertisement
Neha Kakkar Tera Ghata Song Release
  • February 2, 2019 6:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सिंगर गजेंद्र वर्मा का गाना ‘इसमें तेरा घाटा, मेरा कुछ नहीं जाता’ सोशल मीडिया पर खूब वायरल वायरल हुआ. इसके बाद बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ का फीमेल वर्जन ‘इसमें तेरा घाटा’ रिलीज हुआ है. इस गाने को यूट्यूब पर खूब सुना जा रहा है. फैंस ने इस सॉन्ग को नेहा कक्कड़ की निजी जिदंगी से जुड़ कर देखा. फैंस ने इस गाने को नेहा कक्कड़ के एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली से जोड़कर देखा. नेहा कक्कड़ का टीवी अभिनेता हिमांश कोहली के साथ हुआ ब्रेक-अप खूब सुर्खियों में रहा और नेहा की डिप्रेशन की खबरें भी सामने आईं.

इन दिनों नेहा कक्कड़ इन सबसे उठने की कोशिश कर रही हैं. दोनों के एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया है. इस सबके बीच अब, नेहा ने तेरा घाटा गाने का न्यू वर्जन सॉन्ग रिलीज किया है. वीडियो में, उनके चेहरे के भाव से साफ उनका दर्द छलक रहा है. यूट्यूब पर इस वीडियो पर, फैंस कमेंट कर रहे हैं और नेहा को ब्रेक-अप के बाद मजबूत होने के लिए कह रहे हैं. बता दें तेरा घाटा सॉन्ग को गजेंद्र वर्मा ने लिखा और गाया था. जो कि खूब हिट हुआ इस सॉन्ग में करिश्मा शर्मा को भी देखा गया. इस वीडियो के बाद एक बार फिर नेहा की दमदार आवाज सुनने को मिली.

बता दें नेहा कक्कड़ का ये खूबसूरत गाना 31 जनवरी को यूट्यूब पर पोस्ट किया गया. जिसने यूट्यूब पर धमाल मचाया हुआ है. इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा व सुना जा चुका है. बता दें नेहा कक्कड़ का हर गाना फैंस को पसंद आता है और आज के समय में नेहा कक्कड़ टॉप सिंगर में शुमार हैं.

Neha Kakkar Latest Video: जब लाइव कॉन्सर्ट के बीच अपने प्यार हिमांश कोहली को याद कर रोने लगीं सिंगर नेहा कक्कड़, वीडियो वायरल

Neha Kakkar Funny Video: सिंबा के गाने आंख मारे पर सिंगर नेहा कक्कड़ ने आखिर किस को पीटा

Tags

Advertisement