बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इंडियन आइडिल की जज और मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके एक्स बॉयफ्रेंड का ब्रेकअप इन दिनों एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए एक बार फिर इस विषय पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि मैंने हाल में ही कुछ आर्टिकल पढ़ें जिसमें कहा जा रहा है कि मुझे हिमांश ने मुझे धोखा दिया. मैं बता दीं कि मैं बहुत हर्ट हुई थी और मैं पूरी तरह से टूट गई थी लेकिन मुझे धोखा नहीं दिया गया.
नेहा कक्कड़ ने एक्स बॉयफ्रेंड का सपोर्ट करते हुए लिखा कि मैंने हाल में ही फेक और डिस्टर्ब कर देने वाले आर्टिकल पढ़ें. मैं बताना चाहती हूं कि मैं हर्ट जरूर हुी थी लेकिन मुझे किसी ने धोखा नहीं दिया. अगर बात वफादारी की आती है तो वह सबसे नेक इंसान हैं. इसीलिए प्लीज झूठे आरोप लगाना बंद करें. नेहा ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि हम सिर्फ तथ्यों को जाने बिना भी किसी की प्रतिष्ठा को खराब करने में लग जाते हैं. साथ ही सिंगर ने एक वीडियो भी डाली जिसमें साफ किया गया कि हिमांश ने उन्हें धोखा नहीं दिया.
गौरतलब है कि रिलेशनशिप में नेहा कक्कड़ हिमांश कोहली के साथ लंबे समय से थीं. जब उनका ब्रेकअप हुआ तो वह काफी दुखी हुईं इतना ही नहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी लिखा कि वह डिप्रेशन में हैं. इतना ही नहीं एक बार उन्होंने यह भी कहा कि एक कलाकार के लिए दुख झेलना भी बेहद कठिन होता है क्योंकि उन्हें दुख हो या सुख कैमरे के सामने हमेशा मुस्कुराते रहना पड़ता है. ब्रेकअप के बाद तो नेहा ने ये तक लिखा था कि मुझे नहीं पता दुनिया में इतने बुरे लोग भी होते हैं खैर अब मैं सब कुछ गवां चुकी हूं.
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…