Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Neha Kakkar Relationship: ब्रेकअप के बाद हिमांश कोहली के साथ अपने रिलेशनशिप पर खुलकर बोलीं नेहा कक्कड़, कहा- मेरे लायक नहीं

Neha Kakkar Relationship: ब्रेकअप के बाद हिमांश कोहली के साथ अपने रिलेशनशिप पर खुलकर बोलीं नेहा कक्कड़, कहा- मेरे लायक नहीं

Neha Kakkar Relationship: बॉलीवुड की हिट सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपने लेटेस्ट गानों के लिए खूब पॉपुलर है. उनके गानों के साथ ही फैन्स उनके और एक्स बॉयफ्रेंड एक्टर हिमांश कोहली के साथ उनके रिलेशनशिप की खबर सुनकर भी काफी शॉक में है. वहीं अब नेहा कक्कड़ ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने रिलेशनशिप की कुछ ऐसी बातों का खुलासा किया है जिसके बाद नेहा कक्कड़ के फैन्स उनकी खूब तारीफ कर रहे है.

Advertisement
neha kakkar reveals shocking details about her relationship
  • February 10, 2019 3:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने हाल ही में एक्टर हिमांश कोहली के साथ ब्रेकअप किया है. ब्रेकअप के बाद नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हिमांश कोहली के साथ की अपनी कई फोटो तक को डिलीट कर दिया. जिसके बाद, उन्होंने यह खुलासा किया कि वह अपने ब्रेकअप की वजह से डिप्रेशन से जूझ रही है. और अब, नेहा कक्कड़ ने हिमांश कोहली के साथ हुए अपने ब्रेकअप को लेकर नए चौंकाने वाले खुलासे किए है.

दैनिक भास्कर से बात करते हुए, नेहा कक्कड़ ने कहा कि हिमांश कोहली को इस बात से दिक्कत थी कि वह उनके साथ समय नहीं बिताती थी. उन्होंने आगे कहा-“आप जानते हैं जब मैं एक रिलेशनशिप में थी, तब मैं अपने परिवार और अपने दोस्तों को समय नहीं दे पा रहा थी. उस समय, मैंने अपनी सारी एनर्जी और अपना पूरा टाइम उस व्यक्ति को दिया, जो इसके लायक नहीं था. और अंदाज लगाइये, इतना समय देने के बाद भी उन्हें हमेशा शिकायत थी कि मैं समय नहीं दे रही हूं.”

https://www.instagram.com/p/Bp35PU3hAAJ/

नेहा कक्कड़ ने आगे बताया कि- ”जो कुछ भी हुआ उससे मैं खुश हूं क्योंकि इससे मुझे अपने परिवार के सदस्यों के महत्व का एहसास हुआ. जैसा कि मैंने कहा, मैं सिंगल रहकर खुश हूं.” नेहा कक्कड़ के इस कबूलनामें के बाद भी फैन्स उनके इस फैसलें की सराहना कर रहे है. बॉलीवुड को एक से बढ़कर हिट गाने दे चुकी नेहा कक्कड़ ने हाल ही में नया घर खरीदा है जिसकी फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैन्स के साथ शेयर की थी.

Neha Kakkar On Her Breakup: हिमांश कोहली से ब्रेकअप के बाद नेहा कक्कड़ की बदल गई लाइफ, इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिख दी दिल की बात

Neha Kakkar Latest Video: जब लाइव कॉन्सर्ट के बीच अपने प्यार हिमांश कोहली को याद कर रोने लगीं सिंगर नेहा कक्कड़, वीडियो वायरल

https://www.instagram.com/p/BiJQmqmHpZY/

https://www.instagram.com/p/Bh0am_wHeJZ/

https://www.instagram.com/p/BhbOqcDHBqe/

https://www.instagram.com/p/BhOhkYWHLOa/

https://www.instagram.com/p/Bd7b7fVnigA/

Tags

Advertisement