नई दिल्ली, आम हो या ख़ास किसी के साथ भी आजकल कुछ भी हो सकता है. ऐसा ही हुआ बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कर के पति रोहनप्रीत के साथ जिनका लाखो का सामान एक होटल से चोरी हो गया है.
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कर जो अक्सर अपने निजी जीवन को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. इस बार फिर उनका निजी जीवन सुर्खियों में है. जहां उनके पति रोहनप्रीत एक चोरी का शिकार हो गए. दरअसल ये पूरी घटना हिमाचल की है. गायिका के पति रोहनप्रीत सिंह का सामान हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के एक होटल से चोरी हो गया है. इस सामान में काफी चीज़े कीमती थी. जानकारी के अनुसार चोरी हुए सामान में एप्पल वॉच, आईफोन और एक हीरे की अंगूठी शामिल है.
इस चोरी के बारे में पता चलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने चोरो को खोजना शुरू भी कर दिया है. जानकारी के अनुसार पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत शुक्रवार रात होटल में रुके थे, अगली सुबह जब उनकी आँख खुली और उन्होंने टेबल पर अपना सामान देखा तो उन्हें अपना सामान उसकी जगह पर नहीं मिला. इस गायब हुए सामान में उनकी एप्पल वॉच, आईफोन और एक हीरे की अंगूठी शामिल थी. फिलहाल मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है और पुलिस द्वारा होटल रूम के बाहर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है.
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार होटल के बाहर मिलने वाले सभी कर्मचारियों से भी इस संबंध में जांच की जा रही है. इस समय एचपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं. उनसे प्राप्त जानकारी के अनुसार होटल वालों से भी जांच जारी है. मालूम हो रोहनप्रीत और नेहा कक्क़ड़ अपनी जोड़ी को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं. इस गायक कपल को सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी देखा जाता रहा है.
यह भी पढ़ें:
अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में लगातार कई नई जानकारियां सामने आ रही हैं.मामले…
हिंदी सिनेमा में लगातार बदलते कंटेंट और नई कहानियों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने…
साल 2024 की अंतिम संकष्टी चतुर्थी, जिसे अखुरथ संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाना जाता…
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पल्लवी पटेल के धरने को लेकर घिरे दिख रहे हैं. झगड़ा…
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने संसद में 'फिलिस्तीन' वाले बैग लेकर जाने…
भावनगर-सोमनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैपज के पास एक दर्दनाक सड़क की खबर सामने आई है.…