Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Neha Kakkar Funny Video: सिंबा के गाने आंख मारे पर सिंगर नेहा कक्कड़ ने आखिर किस को पीटा

Neha Kakkar Funny Video: सिंबा के गाने आंख मारे पर सिंगर नेहा कक्कड़ ने आखिर किस को पीटा

Neha Kakkar Funny Video: सिंबा के गाने आंख मारे पर सिंगर नेहा कक्कड़ ने टिक टॉक एप के जरिये एक फनी वीडियो बनाया है. इस वीडियो के माध्यम से वह एक हंसी के अंदाज में एक बच्चे के मारते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी हसंते-हसंते लोट-पोट हो जाएंगे.

Advertisement
Neha-Kakkar
  • January 15, 2019 4:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई: नेहा कक्कड़ अपनी आवाज से दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं,लेकिन इस बार वह अपनी कॉमेड़ी से  दर्शकों  का दिल जीत रही हैं. फिल्म सिंघम में आंख मारे गाने में आवाज देने के बाद वह इस गाने पर कॉमेडी कर रही हैं. टिक टॉक एप के जरिये नेहा ने एक फनी वीडियो बनाया है. इस वीडियो में वह आंख मारे सॉन्ग पर छोटे बच्चे को थप्पड़ मारते  हुए दिखती हैं. जिसे देखने के बाद आप भी हसंते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे. इससे पहले भी नेहा ने कई फनी वीडियो बनाए है  जिसे अक्सर वह अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. 

नेहा कक्कड़ अपने इंस्टाग्राम पर खास  एक्टिव रहती हैं थोड़े  दिनों पहले वह अपने बॉयफ्रेंड हिमाश कोहली से अलग हुई थी जिसका दर्द उन्होंने अपने  इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. यही नही एक शो के दौरान वह एक गाने सुनते-सुनते भी काफी इमोशनल हो गई थी जिसके पीछे की वजह उनका ब्रेकअप था. 

https://www.instagram.com/p/Bspmg-9nCFY/

नेहा हाल ही में तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त पर राजस्थान के उदयपुर में एक स्टेज शो में धमाकेदार पर्फोमेंस दिया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिला था. नेहा कई स्टेज शो के अलावा एल्बम में भी नजर आ चुकी हैं. पंजाबी सिंगर जस्सी गिल के साथ भी नेहा नजर आ चुकी है. इनके साथ के वीडियो को दर्शक काफी संख्या में पसंद भी कर चुके हैं. 

Hrithik Roshan world most handsome actor: हॉलीवुड अभिनेता को मात देते हुए ऋतिक रोशन बने दुनिया के सबसे हैंडसम एक्टर

Neha Kakkar Dance Video: ब्रेकअप के बाद नेहा कक्कड़ ने खुश रहने का तलाश लिया रास्ता, डांस का मस्त वीडियो शेयर कर बना दिया माहौल

 

Tags

Advertisement