Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Neha Kakkar Relationship Status : नेहा कक्कड़ ने कबूला बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली से अलग होने के बाद झेल रही हैं डिप्रेशन

Neha Kakkar Relationship Status : नेहा कक्कड़ ने कबूला बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली से अलग होने के बाद झेल रही हैं डिप्रेशन

Neha Kakkar Relationship Status : नेहा अपने बॉयफ्रेंड से अलग होने के बाद डिप्रेशन झेल रही हैं जी हां इंडियन आइडल के एक शो में वह इमोशनल सॉन्ग सुनकर रोने लगी. इसके बाद उन्होंने अपने इंस्टग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपने दिल का दर्द का बखान किया है.

Advertisement
Neha Kakkar
  • January 4, 2019 5:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई:  सिंगर नेहा कक्कड अपने बॉयफ्रेंड हिमाश कोहली से अलग हो चुकी हैं,लेकिन उनसे दूर होंने की जुदाई का गम  वो भूले नहीं भूला पा रही हैं. सोशल साइट पर  कुछ पोस्ट वायरल हो  रही है जिसमें उन्होंने स्वीकार किया  है कि वह अपने बॉयफ्रेंड से अलग होने के बाद उनकी जुदाई का गम झेल रही हैंं. जानकारी के मुताबिक नेहा  इंडियन आइडल के शो में थी. इस दौरान  एक इमोशनल सॉन्ग सुनकर वह रोने लगी और अपनी भावनाओं को संभाल नहीं पाई . 

इस  दोरान जब नेहा अपने आपको  संभाल नहीं पाई तो उन्होंने थोड़ी देर के लिए शो से ब्रेक ले लिया. इसके बाद वह शो में  बैठ नहीं पा रही थी. उनके कई बार रीटेक भी  लिए गए तब जाकर उनका शो खत्म हुआ. आम तौर पर नेहा हंसती रहती हैं और उनके चेहरे की स्माइल से उनके फैंस का दिन बन  जाता है, लेकिन  उनके फैंस उनको ऐसे देख  कर बहुत दुखी हो सकते हैं.  

यह सब होने के बाद नेहा  ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की  है . इस पोस्ट में उन्होंने कहा कि मैं जानती हूं की मैं एक स्लेब हूं और मझे यह सब करना  शोभा नहीं  देता है, लेकिन  मैं भी ह्यूमन हूंं.  इसके साथ ही उन्होंने लिखा की आज कुछ ज्यादा ही टूट गई इसलिए  अपने  आपको कंट्रोल नहीं कर पाई.

https://www.instagram.com/p/BrO7lYnn7uG/

नेहा  ने अपने बॉयफ्रेंड से अलग होने के बाद मस्ती करते हुए भी की वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं. इस वीडियो  में उन्होंने अपने दर्द का छुपाने की भरपूर कोशिश की थी. 

Neha Kakkar Dance Video: ब्रेकअप के बाद नेहा कक्कड़ ने खुश रहने का तलाश लिया रास्ता, डांस का मस्त वीडियो शेयर कर बना दिया माहौल

Neha Kakkar Himansh Kohli Breakup: नेहा कक्कड़ ने ब्रेकअप के बाद हिमांश कोहली को पहचानने से किया इंकार, कहा- मैं इस नाम के किसी व्यक्ति को नहीं जानती

 

Tags

Advertisement