Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Neha Kakkar Christmas Celebration Photos: फैंस ने ली राहत की सांस जब ब्रेकअप की खबरों के बीच क्रिसमस पर सामने आया नेहा कक्कड़ ये स्माईली वीडियो

Neha Kakkar Christmas Celebration Photos: फैंस ने ली राहत की सांस जब ब्रेकअप की खबरों के बीच क्रिसमस पर सामने आया नेहा कक्कड़ ये स्माईली वीडियो

Neha Kakkar Christmas Celebration Photos: एक्टर हिमांश कोहली से अपने ब्रेकअप के बाद सिंगर नेहा कक्कड़ के चेहरे पर एक बार फिर खुशी नजर आ रही है. क्रिसमस के मौके ने नेहा कक्कड़ के चेहरे पर खुशियां ला दी हैं. क्रिसमस के रंग में रंगी नेहा कक्कड़ ढ़ेर सारे तोहफों के आजू बाजू बैठी नजर आ रही है.

Advertisement
singer neha kakkar celebrates christmas with a smile and lots of gifts after breakup
  • December 25, 2018 12:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. क्रिसमस का त्योहार एक दूसरे को गिफ्ट्स देना और खुशियां बांटने वाला त्योहार है. लोग सैंटा बनकर एक दूसरे को गिफ्ट्स देकर उनके चेहरे पर खुशियां लेकर आते है. यहीं खुशी बॉलीवुड की क्यूट सिंगर नेहा कक्कड़ के चेहरे पर पर नजर आ रही है. क्रिसमस के मौके पर नेहा कक्कड़ भी अपने आसपास ढ़ेर सारे गिफ्टस और छोटे सैंटा से मिलकर काफी खुश नजर आ रही है.

रेड गाउन में रंगी नेहा कक्कड़ क्रिसमस ट्री के आगे मुस्कुराई खड़ी हाथों में बड़ा सा गिफ्ट पकड़े हुए है. ब्रेकअप के बाद नेहा कक्कड़ काफी इमोशनल नजर आ रही थी जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इजहार किया था. एक्टर हिमांश कोहली संग अपने ब्रेकअप के बाद सिंगर नेहा कक्कड़ काफी टूट चुकी थी जिसके बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से उन्होंने हिमांश कोहली के साथ अपनी रोमांटिक फोटो डिलीट कर दी.

https://www.instagram.com/p/BrzECcSHvf9/

हालांकि, हिमांश कोहली के इंस्टाग्राम पेज पर अभी भी नेहा कक्कड़ के साथ फोटो देखी जा सकती है. नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली एक साथ हमसफर गाने में नजर आए थे जिसके बाद से दोनों की केमेस्ट्री को भी खूब पसंद किया गया. वहीं इसी साल सितंबर महीने में नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली ने एक दूसरे के लिए सिंगिंग रियलिटी शो में अपने प्यार का इजहार किया था. लेकिन अचानक दोनों के ब्रेकअप की खबर ने इनके फैन्स को चौंका दिया. नेहा कक्कड़ इन दिनों अपने खुद के सिंगल एल्बम से भी धूम मचा रही है. हाल ही में हनी सिंह के साथ उनका मखना गाना रिलीज हुआ है.

Neha Kakkar Himansh Kohli Breakup: नेहा कक्कड़ ने ब्रेकअप के बाद हिमांश कोहली को पहचानने से किया इंकार, कहा- मैं इस नाम के किसी व्यक्ति को नहीं जानती

Indian Idol Season 10: हरियाणा के सलमान अली ने जीता इंडियन आइडल 10 का खिताब, जानिए कौन रहा रनरअप

https://www.instagram.com/p/BrO7lYnn7uG/

https://www.instagram.com/p/BrMbLIunncf/

https://www.instagram.com/p/BrHwvZkHaMr/

https://www.instagram.com/p/BrFPRTbHg3I/

https://www.instagram.com/p/BrJ6sWonWwA/

https://www.instagram.com/p/Bq1mDZ9nLvP/

https://www.instagram.com/p/BqhFX_YHJIu/

https://www.instagram.com/p/BqeHaf4nXch/

https://www.instagram.com/p/BqRqBsPHikv/

https://www.instagram.com/p/BqJr0KxHXKY/

 

https://www.instagram.com/p/BoydBJkjQ9a/

 

https://www.instagram.com/p/BqB78C1nG1K/

Tags

Advertisement