बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इंडियन आइडिल 10 की जज और मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ का हाल में ही हिमांश कोहली के साथ ब्रेकअप हुआ. नेहा कक्कड़ ने इन सबके बावजूद वेलेंटाइन डे स्पेशल वीडियो शेयर किया. जी हां, ब्रेकअप के बाद खुद को संभाल लेने वाली नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर रोमांटिक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्हें एक जबरा फैन वेलेंटाइन डे पर विश करता और उपहार देता नजर आ रहा है.
नेहा कक्कड़ इस वीडियो में आवाक रह जाती हैं जब वह अपने जबरे फैंस से मिलती हैं. इन खुशियों को उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए शेयर किया. इस वीडियो में नेहा कक्कड़ के साथ उनके कलीग दीपांशु नारंग नजर आ रहे हैं जिनके हाथ में बुके और गिफ्ट हैं. उन्होंने नेहा के ये गिफ्ट दिए और वेलेन्टाइन डे विश किया. साथ ही दीपांशु नेहा से कहते हैं कि जिंदगी में मैंने आपसे प्यारा किसी को भी नहीं देखा. आपके इस प्यार के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया.
बता दें नेहा कक्कड़ ने हाल में ही तेरा घाटा सॉन्ग गाया. इस वीडियो को यूट्यूब पर खूब पसंद किया गया. बैकलेस ब्लाउज और साड़ी में नेहा कक्कड़ इस सॉन्ग में काफी खूबसूरत लगीं. गजेंद्र वर्मा के सॉन्ग के दोबारा फीमेल वर्जन में गाकर नेहा कक्कड़ ने फैंस को खुश कर दिया. बता दें तेरा घाटा सॉन्ग काफी लोकप्रिय था. इस गाने को नेहा कक्कड़ के हिमांश कोहली के ब्रेकअप से भी जोड़कर देखा गया.
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…