Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Neha Kakkar celebrates Valentine’s Day: हिमांश कोहली से ब्रेकअप के बाद नेहा कक्कड़ की जिंदगी में फिर लौटा प्यार, इस तरह मनाया वेलेंटाइन डे

Neha Kakkar celebrates Valentine’s Day: हिमांश कोहली से ब्रेकअप के बाद नेहा कक्कड़ की जिंदगी में फिर लौटा प्यार, इस तरह मनाया वेलेंटाइन डे

Neha Kakkar celebrates Valentine's Day: हिमांश कोहली से ब्रेकअप के बावजूद नेहा कक्कड़ ने वेलेंटाइन्स डे सेलिब्रेट किया. नेहा कक्कड़ ने 14 फरवरी को एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्हें ढेरों गिफ्ट मिल रहे हैं और इस प्यारे से दिन की शुभकामनाएं.

Advertisement
Neha Kakkar celebrates Valentine's Day
  • February 14, 2019 8:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इंडियन आइडिल 10 की जज और मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ का हाल में ही हिमांश कोहली के साथ ब्रेकअप हुआ. नेहा कक्कड़ ने इन सबके बावजूद वेलेंटाइन डे स्पेशल वीडियो शेयर किया. जी हां, ब्रेकअप के बाद खुद को संभाल लेने वाली नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर रोमांटिक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्हें एक जबरा फैन वेलेंटाइन डे पर विश करता और उपहार देता नजर आ रहा है.

नेहा कक्कड़ इस वीडियो में आवाक रह जाती हैं जब वह अपने जबरे फैंस से मिलती हैं. इन खुशियों को उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए शेयर किया. इस वीडियो में नेहा कक्कड़ के साथ उनके कलीग दीपांशु नारंग नजर आ रहे हैं जिनके हाथ में बुके और गिफ्ट हैं. उन्होंने नेहा के ये गिफ्ट दिए और वेलेन्टाइन डे विश किया. साथ ही दीपांशु नेहा से कहते हैं कि जिंदगी में मैंने आपसे प्यारा किसी को भी नहीं देखा. आपके इस प्यार के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया.

बता दें नेहा कक्कड़ ने हाल में ही तेरा घाटा सॉन्ग गाया. इस वीडियो को यूट्यूब पर खूब पसंद किया गया. बैकलेस ब्लाउज और साड़ी में नेहा कक्कड़ इस सॉन्ग में काफी खूबसूरत लगीं. गजेंद्र वर्मा के सॉन्ग के दोबारा फीमेल वर्जन में गाकर नेहा कक्कड़ ने फैंस को खुश कर दिया. बता दें तेरा घाटा सॉन्ग काफी लोकप्रिय था. इस गाने को नेहा कक्कड़ के हिमांश कोहली के ब्रेकअप से भी जोड़कर देखा गया.

https://www.instagram.com/p/Bt2I87Xg-Kk/

https://www.instagram.com/p/Bt2L9ZzhDfc/

https://www.instagram.com/p/Bt1aZseBY-Q/

https://www.instagram.com/p/Bt1aUpXh76e/

Tags

Advertisement