September 25, 2024
  • होम
  • Neha Kakkar Birthday: जगराते से तय किया बॉलीवुड में सिंगर बनने तक का सफर, जानें कैसे मिली सफलता

Neha Kakkar Birthday: जगराते से तय किया बॉलीवुड में सिंगर बनने तक का सफर, जानें कैसे मिली सफलता

  • WRITTEN BY: Noreen Ahmed
  • LAST UPDATED : June 6, 2023, 12:26 pm IST

मुंबई: बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) आज के वक्त का जाना माना नाम बन चुका हैं. गायिका ने कई शानदार गानों और अपनी आवाज से अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. बात दें नेहा कक्कड़ ने 4 वर्ष की उम्र से जगराते में गाना शुरू कर दिया था. बताया जाता है कि उनके परिवार का एक समय ऐसा भी आया था कि जब उनकी मां आर्थिक तंगी के चलते नेहा कक्कड़ को जन्म नहीं देना चाहती थीं. वहीं उन्होंने काफी संघर्ष के बाद ये मुकाम पाया है. सबसे चौंकाने वाली बात तो ये है कि जिस सिंगिंग रियलिटी शो से नेहा को रिजेक्ट किया गया था वो आज उसी की जज बन गईं है.

नेहा का ऋषिकेश में हुआ जन्म

दरअसल 6 जून साल 1988 में नेहा कक्कड़ का जन्म ऋषिकेश की एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ था. वहीं नेहा के पेरेंट्स बेहद गरीब थे. सिंगर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके घर में उनके जन्म के पहले आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि उनकी मां उन्हें जन्म भी नहीं देना चाहती थीं, लेकिन किस्मत को ये मंजूर नहीं था. जब नेहा कक्कड़ थोड़ा बहुत बोलना सीखीं तो तब से उन्होंने अपनी बहन और मशहूर सिंगर सोनू कक्कड़ से सिंगिंग सीखी थी.

नेहा 4 वर्ष की उम्र से करने लगीं थी जगराते

बताया जाता है कि नेहा कक्कड़ ने अपना सिंगिंग करियर करीब 4 वर्ष की उम्र में जगराता करके ही शुरु कर दिया था. वहीं नेहा बचपन में जगराते और कुछ छोटे-मोटे प्रोग्राम में सिंगिंग करने लगीं थीं. फिर उनके बड़े होने के बाद वह परिवार के साथ अपने करियर के लिए दिल्ली आ गईं. फिर कोई सफलता ना मिलने पर साल 2004 में वो अपने भाई टोनी कक्कड़ के साथ मुंबई शिफ्ट हो गईं.

जिस शो में हुई रिजेक्ट, वहीं बनी जज

दरअसल नेहा कक्कड़ का सफर काफी दिक्कतों भरा रहा है. मुंबई पहुंचकर नेहा ने सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आईडल में अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन उनका संघर्ष अभी थमा नहीं था. इस सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आईडल में सिंगर और शो के जज अनु मलिक ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था.

दिल्ली: केंद्र ने SC के फैसले को पलटा, LG के पास ही रहेंगे ट्रांसफर-पोस्टिंग के अधिकार, अध्यादेश जारी

दिल्ली: केंद्र के अध्यादेश पर भड़की AAP, संजय सिंह बोले- PM ने फिर साबित किया वे तानाशाह हैं

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन