मुंबई. ‘नेहु प्रीत’ की शादी की कल पहली सालगिरह ( Neha kakkar wedding anniversary ) थी, इस सालगिरह को दोनों ने ख़ास अंदाज़ में मनाया. बता दें ‘नेहु प्रीत’ नेहा कक्कर ( Neha Kakkar ) और रोहनप्रीत सिंह ( Rohanpreet Singh ) की जोड़ी को दिया गया नाम है. दोनों के फैंस उनकी जोड़ी को इसी नाम से बुलाते हैं. सिंगर नेहा कक्कर ने पिछले साल रोहनप्रीत सिंह से शादी की थी. अपनी शादी के एक साल पूरे होने पर यह कपल नदियों किनारे बोट पर अपनी सालगिरह मनाते हुए दिखा.
नेहा कक्कर और रोहनप्रीत सिंह की शादी को एक साल हो गया है. दोनों अपनी सालगिरह मनाने नदीयों किनारे पहुंचे थे, बहुत ही शाही अंदाज़ में इस कपल ने अपनी सालगिरह मनाई. तस्वीरों को नेहा कक्कर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
इन तस्वीरों में नेहा कक्कर और रोहनप्रीत सिंह एक बोट में बैठे नज़र आ रहे हैं. पीछे सनसेट का खूबसूरत नज़ारा है. नेहा कक्कर ने डीप पिंक कलर की अनारकली ड्रेस पहनी हुई, उन्होंने हाथों में भरी-भरी चूड़ियां डाली है और बालों में गजरा लगा कर अपने एनिवर्सरी लुक को कंप्लीट किया है. वहीं रोहनप्रीत ने डेनिम कुर्ते के साथ जींस पहनी हुई है और नेहा की ड्रेस से मैचिंग पिंक कलर की पगड़ी पहनी हुई है.
लोग कमेंट कर के नेहा और रोहनप्रीत को उनके सालगिरह की बधाई दे रहे हैं. बता दें बीते साल दोनों की शादी अचानक हुई थी फैंस अंत तक कन्फ्यूज़ थे कि इनकी सच में शादी होने वाली है या फिर यह कोई प्रमोशनल स्टंट है.
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…