मुंबई: मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। हालांकि ये धमकी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने नहीं बल्कि बाबा बुड्ढा दल के निहंग मान सिंह अकाली की तरफ से दी गई है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कपल के सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों और वीडियो पर आपत्ति जताई है, जिसमें उनके मुताबिक अश्लील हरकतें दिखाई गई हैं।

थोड़ी शर्म भी कर लो

वीडियो में निहंग मान सिंह ने कहा कि नेहा और रोहनप्रीत अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से समाज में गलत संदेश फैला रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कपल सार्वजनिक तौर पर मर्यादाहीन व्यवहार कर रहा है, जो समाज में अश्लीलता और बुराई को बढ़ावा दे रहा है। आगे वीडियो में निहंग मान सिंह ने सख्त चेतावनी दी है कि अगर नेहा और रोहनप्रीत ने अपना रवैया नहीं बदला, तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। वीडियो में निहंग मान सिंह ने कहा, नेहा कक्कड़ अपने पति को पर्दे में रखें। तुम लोगों के सामने आपत्तिजनक हरकतें कर क्या जताना चाहते हो? थोड़ी शर्म भी कर लो, तुम लोगों ने पंजाब का बेड़ा गर्क कर रखा है।

कपल को सबक सिखाने के लिए तैयार

इस धमकी के बाद नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत के फैंस के बीच चिंता बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर दोनों की रोमांटिक तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल होते हैं, जिन्हें उनके चाहने वाले पसंद करते हैं, लेकिन उन्हें ट्रोल भी किया जाता है। निहंग मान सिंह ने इस तरह के पोस्ट को बंद करने की मांग की है और कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ, तो वे कपल को सबक सिखाने के लिए तैयार हैं, चाहे इसके लिए उन्हें जेल भी क्यों न जाना पड़े।

यह घटना मुनव्वर फारूकी को मिली धमकी के बाद सामने आई है, जिसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कुछ दिन पहले निशाना बनाया था। अब नेहा और रोहनप्रीत को मिली धमकी ने भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें: 58 की उम्र में खुद को कैसे फिट रखते हैं किंग खान,पर्सनल ट्रेनर ने किया खुलासा