Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पति अंगद बेदी संग नेहा धूपिया ने दिखाया अपना बेबी बंप, एक के बाद एक कई फोटो की शेयर

पति अंगद बेदी संग नेहा धूपिया ने दिखाया अपना बेबी बंप, एक के बाद एक कई फोटो की शेयर

एक्टर अंगद बेदी और नेहा धूपिया शादी के कुछ महीने बाद ही माता पिता बनने जा रहे हैं, दरअसल नेहा धूपिया ने सोशल मीडिया पर अपने बेबी बंप के साथ फोटो शेयर कर अपने प्रेग्रेंट होने की खबरों को पुष्टी की है.

Advertisement
Neha dhupia share her pregnancy with baby bump photo with husband Angad Bedi
  • August 24, 2018 6:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः बॉलीवुड एक्टर अंगद बेदी और नेहा धूपिया की घर जल्द ही खुशखबरी आने वाली हैं. नेहा ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्रेंट होने की खबर दी हैं. उन्होंने बेबी बंप के साथ अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. शादी के 3 महीने बाद ही नेहा के बेबी बंप ने फैन्स के साथ बॉलीवुड को भी सरप्राइज कर दिया है. बता दें कि पिछले काफी समय से मीडिया में नेहा धूपिया प्रेग्रेंट होने खबरे आ रही थी, लेकिन दोनों ही एक्टर ने इस बात से साफ साफ इनकार कर दिया था कि नेहा प्रेग्रेंट नहीं है. दरअसल अंगद और नेहा इस बारे में अभी किसी को बताना नहीं चाहते. दोनों ने फैसला किया है कि वह जल्द एक साथ इसका ऐलान करेंगे.

वहीं बात करें नेहा धूपिया के किरयर की तो नेहा जल्द ही काजोल के साथ फिल्म हेलिकॉप्टर इला में नजर आएंगी. वहीं नेहा एमटीवी के पॉपुलर सो रोड़ीड में शो होस्ट करती हुई नजर आ चुकी हैं. नेहा और अंगद ने इस साल 2018 मई में अचानक शादी कर सबको चौंका दिया था. दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर जानकारी दी थी.

उनकी शादी के कुछ दिनों के बाद से ही उनकी प्रेग्रेंट होने की बात सामने आ रही थी, कई इंटरव्यू में जब नेहा और अंगद से सवाल पुछा गया था. तब उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया था लेकिन अब दोनों ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर सबको अपने प्रेग्रेेंट होने की जानकारी दी है.

https://www.instagram.com/p/Bm3LHxolDAA/?taken-by

भोजपुरी सेंसेशन अक्षरा सिंह के गाने राखी के बंधन ने रक्षाबंधन से पहले सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

Genius Box Office Collection Day 1 Live Update: बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन एक करोड़ की कमाई कर सकती है उत्कर्ष शर्मा की जीनियस

यमला पगला दीवाना फिर से के गाने राफ्ता राफ्ता ने जीता दर्शकों का दिल, फैंस बोले- मजा आ गया

 

https://youtu.be/NSuFMirkDGQ

Tags

Advertisement