बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट परअपनी एक पुरानी फोटो शेयर कर अपने फैंस को खुश कर दिया है. फोटो में नीतू ने सफेद रंग की टोपी पहनी हुई है और कैप्शन में लिखा है- ‘टोपी पहनना मानो हमारे परिवार में जेनेटिक है’
बॉलीवुड डेस्क मुंबई. आज के जमाने के बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर की मां और जानी मानी बेहतरीन अभिनेत्री नीतू कपूर इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी एक पुरानी फोटो शेयर कर अपने फैंस को खुश कर दिया. इस फोटो में चैक शर्ट में खड़ीं नीतू ने सिर पर एक सफेद रंग की टोपी लगा रखी है और कैप्शन में लिखा है- ‘टोपी पहनना मानो हमारे परिवार में जेनेटिक है’.
नीतू की इस फोटो पर लोगों के बेहतरीन कमेंट्स आ रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि आप बेहद खूबसूरत है और ये एक्सप्रेशंस जानलेवा हैं. वहीं किसी ने कहा कि आप रानी मुखर्जी की तरह दिखा करती थीं. हाल ही में नीतू कपूर की फिल्म ‘फन्ने खान’ आई है जिसमें वे एश्वर्य़ा राय और राजकुमार राव के साथ हैं और बहुत जल्द उनकी फिल्म ‘एक लड़की तो देखा तो ऐसा लगा’ बड़े परदे पर दस्तक देगी. इसमें उनके साथ अनिल कपूर और राजकुमार राव हैं.
8 जुलाई 1958 में जन्मीं अपनी समय की बेहतरीन अभिनेत्री रहीं नीतू कपूर ने साल 1966 में बतौर बाल कलाकार अपनी फिल्मी करियर शुरु किया था और बाद में उन्होंने एक शानदार हीरोइन के रूप में खूब नाम कमाया. साल 1980 में नीतू ने जाने माने एक्टर ऋषि कपूर के साथ शादी कर ली.
https://www.instagram.com/p/Bmz-6colJy3/
दो कलियां, खेल खेल, कभी कभी, दूसरा आदमी, काला पत्थर और अमर अकबर एंथौनी जैसी कई फिल्मों में काम किया. आज भी नीतू कपूर की अदाकारी के लाखों फैंस हैं.
शादी की खबरों के बीच रणबीर कपूर के साथ सामने आई आलिया भट्ट की ये जबरदस्त सेल्फी