Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Neeti Mohan Nihar Pandya Wedding : निहार पांड्या संग सिंगर नीति मोहन आज लेंगी सात फेरे, हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में होगी शादी

Neeti Mohan Nihar Pandya Wedding : निहार पांड्या संग सिंगर नीति मोहन आज लेंगी सात फेरे, हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में होगी शादी

Neeti Mohan Nihar Pandya Wedding : सिंगर नीति मोहन की शादी निहार पांड्या के साथ आज यानि 15 फरवरी को हैदराबाद के ताज फलकनुमा पैलेस में हो रही है. इससे पहले नीति मोहन के मेंहदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाईं हुईं हैं. नीति और निहार पांड्या के मेंहदी फंक्शन में परिवार वालों के अलावा नजदीकी दोस्त पहुंचें हुए थे.

Advertisement
Neeti Mohan Nihar Pandya Wedding
  • February 15, 2019 2:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सिंगर नीति मोहन की शादी निहार पांड्या के साथ आज यानि 15 फरवरी को हैदराबाद के ताज फलकनुमा पैलेस में हो रही है. इससे पहले नीति मोहन के मेंहदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाईं हुईं हैं. नीति मोहन और निहार पांड्या के मेंहदी फंक्शन में परिवार वालों के अलावा नजदीकी दोस्त पहुंचें हुए थे. मेंहदी फंक्शन में पहुंचे नजदीकी दोस्त आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ वहां पहुंचे उनके भाई अपारशक्ति खुराना ने भी सोशल मीडिया पर नीति मोहन के मेंहदी फंक्शन की कई तस्वीरें शेयर की हैं. नीति मोहन के मेंहदी फंक्शन में टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, क्रिकेटर रॉबिन उथ्थपा सहित कई नजदीकी दोस्त नजर आए.

नीति मोहन और उनकी बहनों मुक्ति मोहन और शक्ति मोहन ने भी सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की हैं. सभी तस्वीरों में मोहन सिस्टर्स खूब मस्ती करती नजर आ रहीं हैं. नीति मोहन की बहन शक्ति मोहन एक डांस हैं और हाल में आए रेमो डिसूजा के रिएलिटी डांस शो डांस +4 में जज की भूमिका में नजर आईं हैं.

अभी हाल ही में मोहन सिस्टर्स और निहार पांडया द कपिल शर्मा शो पर एक साथ पहुंचे थे. शो पर निहार पांड्या ने बताया था कि कैसे उनकी और नीति मोहन की पहली मुलाकात हुई थी. निहार पांड्या ने बताया कि कैसे वो अपनी फ्रेंड जो नीति के बैंड आसमा की सदस्य थी उनसे ुन्हें नीति मोहन से मिलवाने की रिक्वेस्ट करते थे. लेकिन बाद में वो उसी फ्रेंड की शादी में नीति मोहन से मिले और आज उनकी शादी हो रही है.

Nihar Pandya Wedding Date : इस वेलेंटाइन डे दीपिका पादुकोण के एक्स बॉयफ्रेंड निहार पांड्या करेंगे सिंगर नीति मोहन संग शादी

Neeti Mohan Nihaar Pandya Pre Wedding Photoshoot: नीति मोहन ने होने वाले पति निहार पाड्या के साथ नहीं बल्कि अपनी बहनों के साथ कराया प्री वेडिंग फोटोशूट, देखें वीडियो

https://www.instagram.com/p/Btx0DbVB8mL/

https://www.instagram.com/p/BtxzaQ0B0PO/

https://www.instagram.com/p/Btx6DNThBaD/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/Btx3me5BLTa/?utm_source=ig_embed

Tags

Advertisement