मुंबई. टोक्यो ओलंपिक्स के बाद से नीरज चोपड़ा सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. हर कोई नीरज के बारे में सब कुछ जानना चाहता है, ओलंपिक्स के बाद से नीरज की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ है. नीरज को हर शो में बतौर चीफ गेस्ट बुलाया जा रहा है. हाल ही में, नीरज डांस रिएलिटी शो डांस प्लस 6 ( Neeraj Chopra in Dance+ ) में शामिल हुए थे, जहाँ उनसे यह पूछा गया कि उन्हें कैसी लड़की चाहिए, इसपर नीरज का जवाब सोशल मीडिया पर छा गया है.
हाल ही में नीरज चोपड़ा डांस प्लस 6 में शामिल हुए. इस शो में नीरज बतौर चीफ गेस्ट आए थे. इस शो में नीरज ने काफी मस्ती-मज़ाक भी किया. इस दौरान राघव ने नीरज से उनके बारे में सबसे ज्यादा गूगल किए गए सवाल पूछे. राघव ने नीरज से यह भी पूछा की उन्हें कैसी लड़की पसंद है. इसपर पुनीत ने उन्हें छेड़ते हुए कहा कि जैवलिन जैसी. इसपर तपाक से बोल पड़ते हैं, ‘नहीं, नहीं, वो तो बहुत लंबी हो जाएगी. इतनी लंबी का क्या करेंगे.’
राघव फिर से नीरज से पूछते हैं कि उन्हें कैसी लड़की पसंद है, जिसपर नीरज कहते हैं कि ‘अभी तो मैं कहना चाहूंगा कि जैसे मैं खिलाड़ी हूं तो लड़की भी अपने काम पर फोकस हो और एक-दूसरे की रिस्पेक्ट हो. वो चीज बहुत जरूरी है. साथ में वो फैमिली की भी रिस्पेक्ट करे। मेरे लिए वो चीजें काफी जरूरी है और इसलिए मुझे लगता है कि वही (लड़की) बेस्ट रहेगी.’
नीरज से उनके फोन नंबर के बारे में पूछने पर वे कहते हैं कि ‘जब मैंने खेलना शुरू किया था तो मेरे जो चाचाजी हैं उन्होंने मुझे अपना नंबर दिया था, सही बताऊं तो मेरे पास आज तक वही नंबर है. मैं कोशिश करता हूं कि जो भी मेरे पास मैसेज करे, मैं सबका रिप्लाई करूं, पर अभी वह पॉसिबल तो नहीं है. इसलिए मैंने वो नंबर ओलंपिक के एक साल पहले से बंद कर रखा है और अभी तक भी ओपन नहीं किया है क्योंकि अगर ओपन करूंगा तो देख तो लूंगा पर मैं रिप्लाई नहीं कर पाऊंगा. इसलिए मैंने अभी तक खोला नहीं है.’
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…