नई दिल्ली: नीना गुप्ता का नाम बी-टाउन की उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं जो न सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतती हैं बल्कि अपने बोल्ड लुक से भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। नीना अपनी एक तस्वीर को लेकर फिर चर्चा में हैं। दरअसल, नीना की ये तस्वीर दूसरी शादी की […]
नई दिल्ली: नीना गुप्ता का नाम बी-टाउन की उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं जो न सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतती हैं बल्कि अपने बोल्ड लुक से भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। नीना अपनी एक तस्वीर को लेकर फिर चर्चा में हैं। दरअसल, नीना की ये तस्वीर दूसरी शादी की है, जो कि पहली बार उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है और ये तस्वीर(Neena Gupta) अब तेजी से वायरल भी हो रही है।
बता दें कि नीना गुप्ता ने ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है, इसमें वो लाल साड़ी पहने हुए विवेक मेहरा की दुल्हन बनी नजर आ रहीं हैं। इस तस्वीर में विवेक और नीना शादी की रस्में निभाते हुए दिखाई दे रही हैं। वहीं, तस्वीर में एक्ट्रेस की बेटी और पॉपुलर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता भी नजर आ रही हैं और वो अपनी मां को धूप से बचाने के लिए छाता लेकर खड़ी हैं।
नीना गुप्ता ने अपनी दूसरी शादी में रेड साड़ी पहनी थी। वहीं एक्ट्रेस के पति विवेक ब्लैक कलर की शर्ट में नजर आए हैं और इस दौरान मसाबा भी काफी सिंपल लुक(Neena Gupta) में दिखाई दी। इसके साथ फोटो के कैप्शन में नीना ने लिखा कि मेरी सिंपल शादी की तस्वीर …
ये बात तो सभी को पता हैं कि नीना गुप्ता बिना शादी किए वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के बच्चे की मां बनी थी। इन दोनों ने सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था, पर उनका रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया और वो अलग हो गए।
नीना गुप्ता ने दूसरी शादी करने का फैसला 54 साल की उम्र में लिया था। नीना गुप्ता ने विवेक मेहरा से दूसरी शादी की है। अब जिसको सालों हो गए हैं। लेकिन एक्ट्रेस ने पहली बार इसकी झलक फैंस के साथ शेयर की है।
यह भी पढ़े: