नई दिल्ली : ‘इंडिया गॉट लैटेंट’ विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। इस मामले में महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। यह मामला समय रैना, बलराज घई और अन्य के खिलाफ दर्ज किया गया है। सूत्रों ने बताया है कि पुलिस ने इस शो के प्रकाशित हिस्से को देखने के बाद एफआईआर दर्ज की है।
कंट्रोवर्सी में 30 लोगों पर केस दर्ज
‘इंडिया गॉट लेटेंट’ विवाद में 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इन पर आईटी एक्ट की धारा 67 और बीएनएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। शो के पहले एपिसोड से लेकर एपिसोड 6 तक इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
एपिसोड डिलीट करने की मांग
FIR में नामजद सभी लोगों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सभी को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया जाएगा। महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने यूट्यूब को पत्र लिखकर इस शो के सभी एपिसोड हटाने को कहा है। आपको बता दें कि इस मामले को लेकर ऑल इंडिया सिने वर्क एसोसिएशन ने भी सख्त कदम उठाया है। AICWA ने इंडियाज गॉट लैटेंट से जुड़े सभी लोगों को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काम करने से बैन कर दिया है। कोई भी बॉलीवुड या क्षेत्रीय फिल्म प्रोडक्शन हाउस उनके साथ काम नहीं करेगा।
NCW ने भेजा समन
एनसीडब्ल्यू ने एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की है। इसमें कहा गया है कि एनसीडब्ल्यू ने रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना और अन्य को अपमानजनक टिप्पणियों के लिए समन भेजा है और इसकी सुनवाई 17 फरवरी को होनी है।
जानें पूरा मामला
आपको बता दें कि इंडियाज गॉट लैटेंट एक कॉमेडी शो है जो यूट्यूब पर प्रसारित होता है। इसके एक एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया भी नजर आए थे। इस दौरान रणवीर ने माता-पिता की अंतरंग जिंदगी से जुड़ा एक सवाल पूछा जिसे सभी ने ‘अश्लील’ करार दिया। अब उनके इस सवाल पर बवाल मच गया है और इस पर कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें :-
केजरीवाल की बहन ने दी बद्दुआ ”कभी ना बनेगा तुम्हारा काम ” !