Advertisement

NCC PM Rally: एनसीसी पीएम रैली को आज संबोधित करेंगे PM मोदी, 2200 से ज्यादा कैडेट होंगे शामिल

नई दिल्लीः PM नरेंद्र मोदी आज शाम 4:30 बजे दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में वार्षिक एनसीसी पीएम रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने जानकारी दी कि 2,200 से ज्यादा एनसीसी कैडेट और 24 देशों के युवा कैडेट इस साल की रैली का हिस्सा होंगे। रैली में अमृत काल की एनसीसी थीम पर […]

Advertisement
NCC PM Rally: एनसीसी पीएम रैली को आज संबोधित करेंगे PM मोदी, 2200 से ज्यादा कैडेट होंगे शामिल
  • January 27, 2024 8:02 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः PM नरेंद्र मोदी आज शाम 4:30 बजे दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में वार्षिक एनसीसी पीएम रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने जानकारी दी कि 2,200 से ज्यादा एनसीसी कैडेट और 24 देशों के युवा कैडेट इस साल की रैली का हिस्सा होंगे। रैली में अमृत काल की एनसीसी थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा, जिसमें युवा पीढ़ी के योगदान और सशक्तिकरण को दिखाया जाता है।

पीएमओ के अनुसार, वाइब्रेंट गांवों के 400 से ज्यादा सरपंच और देश के विभिन्न हिस्सों के स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 100 से ज्यादा महिलाएं भी एनसीसी पीएम रैली में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगी।

2200 से अधिक कैडेट होंगे शामिल

बता दें गणतंत्र दिवस पर इस वर्ष कुल 2,274 कैडेट दिल्ली में एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर का हिस्सा बने हैं। इस वर्ष एनसीसी आर-डे कैंप का उद्घाटन उपराष्ट्रपति द्वारा किया गया था। आज एनसीसी पीएम रैली के साथ इसका समापन होगा। इस वर्ष के एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर के लिए 2,274 कैडेट में 907 लड़कियां शामिल हैं। इन कैडेटों में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्रशासित प्रदेशों के 122 के साथ-साथ पूर्वोत्तर के 177 कैडेट भी शामिल हैं। इसके अलावा यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत 25 मित्र देशों के कैडेट ने भाग लिया।

 

Advertisement