Advertisement

Nazar Promo: बप्पा की माया के आगे बेअसर हुआ डायन मोनालिसा का काला जादू

Nazar Promo: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा उर्फ अंतरा बिस्वास ने इंस्टाग्राम पर टीवी सीरियल नजर का लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया है, जिसमें दर्शकों को गणपति बप्पा का चमत्कार देखने का मिल रहा है. मोनालिसा के शो नजर की टीआरपी लगातार बढ़ती जा रही हैं. बता दें कि मोनालिसा इंस्टाग्राम पर हमेशा अपनी हॉट, सेक्सी और सुंदर फोटो शेयर करती रही हैं.

Advertisement
Nazar Promo: बप्पा की माया के आगे बेअसर हुआ डायन मोनालिसा का काला जादू
  • September 19, 2018 10:48 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भोजपुरी सेंसेशन मोनालिसा उर्फ अंतरा बिस्वास इन दिनों कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर सीरियल नजर को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. मोनालिसा इसके अलावा अपने हॉट और सेक्सी फोटो को लेकर भी लाइमलाइट में बनी रहती हैं. मोनालिसा का टीवी शो नजर दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है. इस बीच भोजपुरी हॉटकेक मोनालिसा इंस्टाग्राम पर नजर का लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया है. मोनालिसा ने नजर का जो प्रोमो शेयर किया है उसमें गणपति विसर्जन का स्पेशल एपिसोज दिखाया जा रहा है. बता दें कि मोनालिसा इंस्टाग्राम पर आएदिन अपनी हॉट, सेक्सी और सुंदर फोटो शेयर करती रहती हैं.

नजर के इस लेटेस्ट प्रोमो डायन बनी मोनालिसा अपने काला जादू से अंश को वश में करती दिख रही हैं तो वहीं पूऱा परिवार गणपति विसर्जन के लिए जा रहा है. इस दौरान मोनालिसा के काला जादू से अंश  विसर्जन के दौरान पानी के बीचो बीच फंस जाता है तभी भगवान गणेश के चत्कार से डायन का सारा काला जादू खत्म हो जाता है और अंश भी सही सलामत गणेश भगवान की मूर्ति विसर्जित करते बाहर निकल आता है. नजर के इस लेटेस्ट प्रोमो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं. 

बता दें कि मोनालिसा शो नजर में 200 साल की एक डायन का किरदार निभा रही हैं और उनका शो खूब टीआरपी भी बटोर रहा है. वहीं मोनालिसा के पर्सनल लाइफ की बात करें तो मोनालिसा इन दिनों अपनी फैमिली के साथ छुट्टियां मना रही हैं. इतना ही नहीं मोनालिसा ने वेकेशन से अपनी कई फोटो भी शेयर की हैं. बता दें कि मोनालिस सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 10 में नजर आ चुकी हैं. 

https://www.instagram.com/p/Bn33tLugb12/?hl=en&taken-by=aslimonalisa

 

Bigg Boss 12 Episode 2 Highlights: श्रीसंत के गुस्से का शिकार हुईं सोमी, फूट-फूटकर रोईं

मोनालिसा के इस सेक्सी अंदाज को देख क्या कहेंगे आप, ब्लैक ड्रेस में सोशल मीडिया पर लगा रहीं आग

https://youtu.be/nyMsjAJsUck

Tags

Advertisement