नई दिल्ली। साउथ सिनेमा की लेडी स्टार नयनतारा की फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ (Annapoorani) विवादों में चल रही है। जिसे लेकर कई लोगों ने विरोध किया था। बता दें कि इसमें भगवान श्रीराम को ‘मांस खाने वाला’ बताया गया है। लोग इस मूवी के खिलाफ लगातार लोग बोल रहे थे, जिसे Netflix पर रिलीज किया गया था। लेकिन अब लोगों की आस्था का ध्यान रखते हुए इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया।
इस बात की जानकारी साउथ फिल्मों के जानकार Christopher Kanagaraj ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट कर दी है। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा कि एक हफ्ते पहले नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई लेडी सुपरस्टार फिल्म अब स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से हटा दी गई है। इसके अलावा VHP के प्रवक्ता Shriraj Nair ने भी अपने अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा कि हमें इस बात की खुशी है कि जी स्टूडियो को अपनी गलती का एहसास हुआ है और कृपया ध्यान दें कि हमने कभी भी किसी फिल्म की रचनात्मक स्वतंत्रता में दखल नहीं दिया है, लेकिन हिंदुओं की आलोचना और मजाक बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
गौरतलब है कि हाल ही में हिन्दू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए पूर्व शिवसेना नेता रमेश सोलंकी ने फिल्म निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मैंने एंटी हिन्दू और एंटी हिन्दू नेटफ्लिक्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा है कि फिल्म मेकर्स ने भगवान राम का अपमान किया। उन्होंने फिल्म को हिंदू विरोधी बताया और इसके कुछ विवादास्पद सीन की ओर इशारा किया, जिनमें से एक में भगवान राम को ‘मांस खाने वाला’ कहा गया है।
स्विगी ने अपनी नौवीं सालाना फूड ट्रेंड रिपोर्ट 'हाउ इंडिया स्विगीड' जारी की है, जिसमें…
2025 नए साल की शुरुआत के लिए कुछ लोग विदेश घूमने का प्लान बनाते हैं…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…
श्याम बेनेगल भारतीय सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं, जिन्हें शायद ही किसी परिचय की…
इन सज्जन से पूछा गया कि आप क्या सपोर्ट चाहते हैं जिससे आपकी जिंदगी बदल…
यह जहाज कराची से दुबई होते हुए चटगांव पहुंचा। इस जहाज का संचालन दुबई की…