Nayanthara Film Annapoorani FIR: मुंबई के बाद जबलपुर में भी हुई FIR दर्ज, बढ़ी नयनतारा की मुश्किलें

नई दिल्ली: नयनतारा और जय की फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ हाल ही में ओटीटी (Nayanthara Film Annapoorani FIR)प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। फिल्म पर हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने और लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगा है। ऐसा कहा जा रहा है कि भगवान राम से संबंधित एक विवादास्पद टिप्पणी को […]

Advertisement
Nayanthara Film Annapoorani FIR: मुंबई के बाद जबलपुर में भी हुई FIR दर्ज, बढ़ी नयनतारा की मुश्किलें

Janhvi Srivastav

  • January 10, 2024 5:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: नयनतारा और जय की फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ हाल ही में ओटीटी (Nayanthara Film Annapoorani FIR)प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। फिल्म पर हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने और लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगा है। ऐसा कहा जा रहा है कि भगवान राम से संबंधित एक विवादास्पद टिप्पणी को फिल्म में शामिल किया गया है और इस वजह से ही फिल्म को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

मुंबई में फिल्म के मेकर्स और स्टारकास्ट के खिलाफ FIR

जय और नयनतारा के लीड रोल वाली फिल्म अन्नपूर्णी: द गॉडेस ऑफ(Nayanthara Film Annapoorani FIR) फूड नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन ननीलेश कृष्णा ने किया है। बता दें कि मुंबई में शिकायतकर्ता रमेश सोलंकी ने एक्स पर एक बयान शेयर किया है और एक पुलिस शिकायत भी दर्ज की। इस शिकायत में कहा गया है कि फिल्म लव जिहाद को बढ़ावा देती है और उन्होंने यह भी दावा किया कि ‘अन्नपूर्णी’ ने हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

जबलपुर में भी नयनतारा समेत स्टार कास्ट के खिलाफ FIR

बता दें कि मध्य प्रदेश के जबलपुर में हिंदूवादी संगठन ने नयनतारा समेत ‘अन्नपूर्णी’ की पूरी स्टार कास्ट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इस दौरान हिंदू सेवा परिषद के अतुल जेसवानी का इस मामले में कहना है कि फिल्म में कई ऐसे सीन हैं, जो हिंदू धर्म के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का अपमान करते हैं और साथ ही काफी सारी ऐसी टिप्पणियां भी की गई हैं जो हिंदूओं(Nayanthara Film Annapoorani FIR) की भावनाओं को ठेस पहुंचाती हैं।

फिल्म में नयनतारा ने शेफ का रोल निभाया

फिल्म अन्नपूर्णानी: द गॉडेस ऑफ फूड में नयनतारा एक शेफ की भूमिका में हैं जो अपनी मां की वॉर्निंग के बावजूद रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट शेफ में भाग लेती हैं। यह फिल्म अन्नपूर्णी जतिन सेठी और आर रवींद्रन द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है।

यह भी पढ़े:

Advertisement