मुंबई। लगातार पिछले कुछ महीनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहने के बाद बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। उनके खिलाफ झूठी खबर फैलाने वालों को नवाज़ ने अच्छे से फटकार लगाई है। अपने आगामी फिल्म के प्रमोशन के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी ने कई इंटरव्यू में अपनी फिल्म के साथ बाकि फिल्मों को लेकर भी बात की। जिसमें द केरल स्टोरी भी शामिल है।
दरअसल नवाज़ से द केरल स्टोरी के बैन को लेकर सवाल किया गया था। जिसपर नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी ने सादगी से जवाब दिया कि वह फिल्मों को बैन करने के खिलाफ है। क्योंकि फिल्म बनाना बहुत ही मेहनत का काम होता। इसमें कई दिनों की और कई लोगों की मेहनत जुड़ी होती है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर किसी फिल्म से किसी समाज की एकजुटता को नुकसान होता है तो फिर उसे बैन कर देना चाहिए। लेकिन पहले उसकी समीक्षा करनी चाहिए ।
लेकिन नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी द्वारा दिया गया ये बयान द केरल स्टोरी के बैन करने के हक में हर तरफ छापा गया। जिसके बाद नवाज ने अपने बयान को गलत तरीके से छापे जाने और गलत अर्थ निकालने वालों के खिलाफ अपनी जमकर भड़ास निकाली है। नवाज ने शुक्रवार को ट्वीट के जरिए अपना गुस्सा दिखाया।
नवाज़ का ट्वीट
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि थोड़े व्यूज और हिट्स के लिए प्लीज गलत खबरें न फैलाएं। इसे टीप TRP कहते हैं। उन्होंने आगे लिखा कि उन्होंने कभी नहीं कहा और ना कभी चाहा है कि कोई फिल्म बैन हो। फिल्मों को बैन करना बंद करो। झूठी खबरें फैलाना बंद करो। और इस प्रकार किसी बात को गलत तरीके से ना फैलाएं। जिससे किसी की प्रतिष्ठा को चोट न पहुंचे ।
New Parliament : सीएम योगी ने साझा की नए संसद भवन की तस्वीरें, जानिए ट्वीट में क्या कहा
Sengol: नए संसद भवन में स्थापित होगा सेंगोल, जानिए इस राजदंड का महत्व
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…