Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • फिल्म 83 में रणवीर सिंह कपिल देव के किरदार में आएंगे नजर, तो नवाजउद्दीन सिद्दीकी का भी होगा अहम रोल

फिल्म 83 में रणवीर सिंह कपिल देव के किरदार में आएंगे नजर, तो नवाजउद्दीन सिद्दीकी का भी होगा अहम रोल

Kapil Dev biopic: रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा की शूटिंग खत्म कर रणवीर सिंह फिल्म 83 में काम करेंगे जिसमें वह कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे. 83 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप पर बन रही फिल्म हैं. फिल्म में रणवीर सिंह के कोच की भूमिका के लिए नवाजउद्दीन सिद्दीकी को लिया गया है. नवाजउद्दीन अगर फिल्म के लिए हां करते हैं तो कबीर खान के साथ यह उनकी दूसरी फिल्म होगी.

Advertisement
Nawazuddin Siddiqui to coach Ranveer Singh in Kabir Khan’s film
  • July 4, 2018 11:19 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.रणवीर सिंह फिल्म सिंबा की शूटिंग पूरी कर 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप पर बन रही फिल्म 83 के लिए शूटिंग करेंगे जिसमें वह लेजेंडरी कपिल देव के रोल में नजर आएंगे. फिल्म में उनके कोच की भूमिका के लिए नवाजउद्दीन सिद्दीकी का नाम फाइनल किया गया है. अंग्रजी अखबार, मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर नवाजउद्दीन से फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान बातचीत कर रहे हैं और अगर सबकुछ ठीक रहा तो नवाज एक बार फिर कबीर खान के साथ का काम करेंगे.

जो 83 में कपिल देव बने रणवीर सिंह के कोच बनेंगे. फिल्म की शूटिंग इस साल शुरु हो जाएगी और अगले साल 30 अगस्त 2019 को रिलीज होगी. इस बारे में जब डायरेक्टर कबीर खान से पूछा गया तो उन्होंने कहा,- अभी इस बारें में बात करना बहुत जल्दी है इसलिए मैं कुछ भी पुष्टि या अस्वीकार नहीं करूंगा.”

हालांकि, “रणवीर का इस फिल्म में कपिल देव के रूप में होना बहुत अच्छा है, ईमानदारी से, मैं इस भूमिका में किसी और को नहीं देख सकता था क्योंकि मैंने पिछले साल ही स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू किया था.” फिलहाल, रणवीर हैदराबाद में रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा के लिए शूट कर रहे है जो इस साल 28 दिसंबर को रिलीज होनी है.

उनके साथ पहली बार सारा अली खान काम कर रही हैं जो फिल्म में उनकी लव इंटरेस्ट बनी है. हाल ही में रणवीर ने फिल्म का सबसे बड़ा गाना आला रे शूट किया है. इसके अलावा उनकी आलिया भट्ट के साथ फिल्म गली बॉय भी आ रही हैं जो अगले साल 14 फरवरी को रिलीज होगी.

Dhoom 4 Movie: सलमान खान और रणवीर सिंह यशराज फिल्म की धूम 4 में करेंगे धमाका, पहली बार नजर आएगी जोड़ी

रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण के बाद प्रियंका चोपड़ा निक जोनास की शादी पक्की, अगस्त में प्रियंका और निक की सगाई !

Tags

Advertisement