Nawazuddin Siddiqui Thackeray Trailer: महाराष्ट्र के प्रसिद्ध राजनेता और कार्टूनिस्ट बालासाहेब ठाकरे के जीवन पर बनी फिल्म ठाकरे का आज ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ठाकरे के किरदार में नजर आ रहे है. बतौर कार्टूनिस्ट अपना सफर शुरू करने से लेकर शिवसेना पार्टी का गठन करने तक ट्रेलर में ठाकरे के जीवन से जुड़ी हर एक बारीकी को दमदार तरीके के पेश किया गया है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शिवसेना के प्रमुख बाल ठाकरे की जिंदगी पर बनी फिल्म ठाकरे का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी बाल ठाकरे का किरदार निभा रहे हैं. दिवगंत बाल ठाकरे के जीवन पर बनी फिल्म में नवाजउद्दीन सिद्दीकी के लिए फिल्म में ठाकरे के किरदार को बड़े पर्दे पर लाना काफी मुश्किल रहा. फिल्म के बनने और ट्रेलर रिलीज की घोषणा के समय से ही बाल ठाकरे की स्थापित पार्टी शिवसेना कार्यकर्ताओं में खास जोश देखने को मिल रहा है.
हालांकि, फिल्म से जुड़ी ज्यादा जानकारी और फिल्म में काम कर रहे बाकी एक्टर्स के लुक लीक न हो, मेकर्स ने इस बात का पूरा ख्याल रखा है. बालासाहेब केशव ठाकरे राजनेता के साथ साथ एक कार्टूनिस्ट भी थे. उन्होंने अपने जीवन की शुरूआत बतौर अंग्रेजी अखबार में कार्टूनिस्ट के तौर पूर शुरू की. जिसके बाद उन्होंने अपना खुद का साप्ताहिक अखबार मार्मिक निकाला. साल 1966 में बालासाहेब ठाकरे ने अपनी शिवसेना नामक राष्ट्रवादी पार्टी की स्थापना की.
https://twitter.com/ThackerayFilm/status/1077862494314455040
अपनी बात स्पष्ट तौर पर रखने वाले बालासाहेब ठाकरे अपने तीखें बयानों की वजह से विवादों में रहा करते थे. फिल्म अगले साल 25 जनवरी के मौके पर रिलीज होने वाली है, हालांकि, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी और इमरान हाशमी की फिल्म चीट इंडिया भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है. अपनी दमदारल एक्टिंग से फैन्स की पसंद बन चुके नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बालासाहेब ठाकरे की विवादों से भरे जीवन को बिग स्क्रीन पर देखने के लिए उनके फैन्स के अंदर क्रेज बढ़ गया है.