बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर बाल ठाकरे उर्फ बालासाहेब ठाकरे के जीवन पर बनी फिल्म ठाकरे का पहला ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म काफी लंबे समय से चर्चा में थी और ट्रेलर लॉन्च होते ही बाल ठाकरे की बायोपिक ख़बरों में छा गई है. राजनीतिक दल शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के जीवन पर आधारित है नवाजुद्दीन सिद्दीकी उनके व्यक्तित्व में पूरी तरह से घुस चुके है.
बालासाहेब ठाकरे न केवल अपने विवादास्पद बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते थे, बल्कि जनता के लिए किए गए अपने काम में भी प्रभावशाली थे. फिल्म का ट्रेलर तो दमदार था ही, साथ ही बाल ठाकरे के रुप में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को देखना भी किसी चुनौती से कम नही है. खुद नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इसे अपने करियर का सबसे मुश्किल किरदार बताया है. फिल्म के ऐसे ही कुछ सीन्स में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को देखना मतलब बड़े पर्दे पर असल में बाल ठाकरे को देखना कहना गलत नही होगा.
1. बाल ठाकरे ने अपने जीवन का सफर कार्टूनिस्ट के तौर पर किया था. फिल्म में भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी कार्टून बनाते हुए नजर आए. वहीं इस सीन में नवाजुद्दीन सिद्दीकी हूबहू बाल ठाकरे के अंदाज में नजर आ रहे है. हाथों में स्कल्पटिंग टूल और सिगार फूंकते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी को पहचानना मुश्किल है.
2. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बालासाहेब ठाकरे के रुप में पूरी तरह से ढ़ले हुए नजर आ रहे है. उनके बोलने का लहजा, उनका पहनावे तक को सटीक तरीके से पकड़ा. फिल्म में उनका अवतार और हर एक सीन में उनको देखना पूरी तरह से फिल्म की यूएसपी साबित हो रही है.
3. माथे पर जोरऔर गहरी सोच विचार में डूबे नजर आ रहे नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ठाकरे की बायोपिक के इस सीन में उनके व्यक्तित्व के साथ पूरा न्याय किया है. बाल ठाकरे जनता के बीच रहकर जनता के लिए कुछ करना चाहते थे. और जनता की ही अदालत को सबसे बड़ी अदालत मानते थे.
4. प्रसिद्ध राजनेता बाल ठाकरे रुद्राक्ष की माला, नारंगी रंग का कुर्ता और धूप का चश्मा पहना करते थे. फिल्म के हर सीन की ही तरह इस सीन में भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी को पूरी तरह से बाल ठाकरे के रुप में देखा जा सकता है.
5. नारंगी रंग के कुर्ते और माला के अलावा बाल ठाकरे सफेद कुर्ते के साथ हल्के ब्राउन रंग की शॉल भी ओढ़ा करते थे. गर्दन के चारों ओर लपेटी गई शॉल नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ठाकरे की तरह ही ली और उनके नमस्कार करने के तरीके को भी पूरी तरह से अपना लिया.
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता उदयवीर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पुलिस-प्रशासन और डीएम…
नई दिल्ली: पीएम मोदी शाम 7 बजे दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे. जहां पर वह…
इन वायरल तस्वीरों पर विशाल आदित्य सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हां,…
कल्पना गांडेय सीट से चुनावी मैदान में हैं। हालांकि इस बार वह अपनी ही सीट…
करेले का स्वाद कड़वा और भिंडी का स्वाद थोड़ा चिपचिपा होता है. अगर आप इन्हें…
चुनाव परिणाम आने के बाद से बीजेपी गुट में ख़ुशी की लहर दौड़ रही है।…