मुंबई: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी पत्नी के फोन रिकॉर्ड्स करवाने के मामले को लेकर पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में चल रहे हैं. इतना ही नहीं खबर यह भी आई है कि महाराष्ट्र के ठाणे क्राइम ब्रांच ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को अपनी पत्नी के फोन कॉल डेटा रिकॉर्ड्स निकलवाने के चलते नोटिस जारी किया है. इसके बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने चुप्पी तोड़ते हुए अपने ऊपर लगे इन आरोपों की खबर को बकवास कहा है. नवाजुद्दीन के बाद अब उनकी पत्नी ने भी इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ दी है.
जी हां नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने कुछ देर पहले ही एक फेसबुक पोस्ट लिखा है कल से मीडिया में जो भी खबरें चल रही हैं उसे देखकर नवाज के साथ मैं खुद हैरान हूं. पहले भी मेरे और नवाज के बारे में कई तरह की बातें मीडिया में आती रही हैं. उन्होंने आगे लिखा है जिनमें तलाक से लेकर हमारे साथ न रहने जैसी कई बातें कही गईं, लेकिन कल से जो न्यूज़ फैल रही हैं वो हम दोनों के लिए हैरान करने वाली रहीं और मजबूर होकर मुझे आज अपनी खामोशी को तोड़ना पड़ा.
आलिया सिद्दीकी ने अपने फेसबुक पोस्ट में आगे भी लिखा कि पिछले दिनों उनकी बायोग्राफी को लेकर भी उनकी काफी आलोचना हुई थी. नवाज का दोष सिर्फ इतना था कि वो सच बोलते हैं. उनके अंदर कहीं कोई झूठ नहीं. लेकिन बजाए उन्हें समझने के उनको गलत ठहरा दिया गया.’ उन्होंने आगे लिखा मेरा और नवाज का रिश्ता 15 साल पुराना है. जब नवाज कुछ भी नहीं थे, एक छोटे से घर से शुरू हुई हमारी प्रेम कहानी में कई उतार चढ़ाव रहे. मगर एक लंबे रिलेशन के बाद आखिर हमने शादी कर ली. नवाज ने भी करियर की बुलंदियों को छू लिया. जो थोड़ी बहुत कमी थी वो हमारे दो बच्चों शोरा और यानी के जन्म से पूरी हो गई.
नवाज दुनिया के लिए आज एक सेलिब्रिटी हैं लेकिन उनके लिए आज भी वही नवाज हैं जो 15 साल पहले थे. आलिया ने आगे यह भी लिखा कि सीडीआर से जुड़ी इस नई कॉन्ट्रोवर्सी की तो सच्चाई जल्द सबके सामने आ जाएगी बस मै यहां इतना ही कहूंगी कि नवाज पर लगाए गए इल्जाम पूरी तरह से झूठे और बेबुनियाद हैं. सेलिब्रिटी होने के कारण उन्हें सॉफ्ट टारगेट बनाया गया है.
पत्नी पर जासूसी करवाने के आरोप को नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा बकवास, ट्वीट कर बताई ये बात
पश्चिमी म्यांमार के एक गांव पर हुए हवाई हमले में कम से कम 40 लोग…
छत्तीसगढ़ में एक प्लांट की चिमनी गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है।…
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद एक मामले में गुरुवार…
जहां एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी…
फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन बोमन ईरानी की "द मेहता बॉयज" से होगा। स्क्रीनिंग के बाद…
Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान चोटिल हुए थे.…