Nawazuddin Siddiqui Photograph Film Poster: नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सान्या मल्होत्रा की फिल्म फोटोग्राफ इन दिनों काफी सुर्खियो में हैं. वहीं फिल्म मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है. फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म मेकर्स ने बताया है कि फिल्म 15 मार्च 2019 को रिलीज होगी. फिल्म फोटोग्राफ को बर्लिन फिल्म फेस्विल में काफी सराहा गया है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सान्या मल्होत्रा की फिल्म फोटोग्राफ काफी चर्चा में बनी हुई है. फिल्म मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फोटोग्राफ का पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है. फिल्म 15 मार्च 2019 को रिलीज होगी. फिल्म फोटोग्राफर को द लंचबॉक्स के डायरेक्टर रितेश ने ही डायेरक्ट किया है. इस फिल्म में वह पहली बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम कर रहे हैं.
वहीं पोस्टर की बात करें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी कैमरे के साथ नजर आ रहे हैं. वहीं सान्या मल्होत्रा कॉलेज बैग लिए नजर आ रही हैं. यह फिल्म मुम्बई पर आधारित फिल्म हैं. फिल्म में नवाज एक फोटोग्राफर के किरदार में नजर आएंगे और सान्या मल्होत्रा एक कॉलेज गर्ल के किरदार में हैं जो अपनी पढ़ाई में काफी तेजी हैं. बता दें कि बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में फिल्म को काफी सराहा गया है. अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में फिल्म के दिखाया गया था. फिल्म को शानदार रिव्यू मिला है.
Two worlds met with the help of a 📸 #PhotographMovie
Releases in India on 15th March.@PhotographAmzn @RiteshBatra @nawazuddin_S pic.twitter.com/6FVIPhixW6— Sanya Malhotra (@sanyamalhotra07) February 14, 2019
बर्लिन फिल्म फेस्टिवल से पहले फिल्म का सनडांस फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किया था. रितेश बत्रा द्वारा बनाई गई फिल्म को काफी सराहा गया है. अब 15 मार्च को देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सान्या मल्होत्रा की फिल्म कितना कमाल दिखा पाती हैं.
Thank you #Sundance and @riteshbatra, @sanyamalhotra07 for an amazing and a wonderful World Premiere for PHOTOGRAPH! … I really missed due to my shoot – catch u soon at Berlin !! pic.twitter.com/5qpaZnXruo
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) January 29, 2019