Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Nawazuddin Siddiqui rap song Swaggy Chudiyan Teaser, Watch Video: स्वैगी चूड़िया में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के देसी रैप ने तमन्ना भाटिया को किया दीवाना, देखिए वायरल वीडियो

Nawazuddin Siddiqui rap song Swaggy Chudiyan Teaser, Watch Video: स्वैगी चूड़िया में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के देसी रैप ने तमन्ना भाटिया को किया दीवाना, देखिए वायरल वीडियो

Nawazuddin Siddiqui rap song Swaggy Chudiyan Teaser, Watch Video: नवाजुद्दी सिद्दीकी और तमन्ना भाटिया की फिल्म बोले चूड़िया रिलीज होने में अभी समय है लेकिन उससे पहले इस फिल्म से नवाजुद्दीन सिद्दीकी का एक रैप सॉन्ग स्वैगी चूड़ियां वायरल हो रहा है जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी का देसी स्वैग आपका दिल जीत लेगा.

Advertisement
Nawazuddin Siddiqui rap song Swaggy Chudiyan Teaser, Watch Video:
  • July 15, 2019 5:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर में से एक हैं.  उनके अभिनय के तो आप मुरीद होंगे ही. वहीं मुन्ना माइकल में उनके डांस ने भी उनके फैंस का दिल जीत लिया था और अब अपनी आगामी फिल्म बोले चूड़िया के लिए वो रैप भी करते नजर आएंगे. गली बॉय फिल्म मेंं जैसे रणवीर सिंह ने रैप कर हर किसी का दिल जीत लिया था, उसी तर्ज पर नवाजुद्दीन भी अपने फैंस के होश उड़ाने के लिए आ रहे हैं.

नवाजुद्दीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नवाजुद्दीन रैप करते नजर आ रहे हैं, वहीं बोले चूड़ियां फिल्म की अभिनेत्री तमनन्ना भाटिया भी इस वीडियो में नजर आ रही हैं. स्वैगी चूड़ियां रैप का टीजर वीडियो नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने  इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो के साथ नवाजुद्दीन ने लिखा है, ‘अपना पहला रैप सॉन्ग वीडियो का टीजर शेयर कर बेहद उत्साहित हूं.’ देसी अंदाज में रैप के साथ नवाज ने दर्शकों का मनोरंजन करने का दावा किया है. 

https://www.instagram.com/p/Bz7Wsv7BSVH/

बता दें बोले चूड़ियां फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ तमन्ना भाटिया, राजपाल यादव, और आदर्श श्रीवास्तवा भी नजर आएंगे. फिल्म में पहले मौनी रॉय नवाजुद्दीन के साथ रोमांस करने वाली थीं लेकिन कुछ विवाद के चलते ये रोल तमन्ना के हाथ लग गया. हाल ही में फिल्म का पोस्टर भी रिलीज हुआ था. 

https://www.youtube.com/watch?v=a6iK6f3VJ5A&t=8s

बोले चूड़िया का निर्देशन नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई शम्स सिद्दीकी कर रहे हैं. इस फिल्म से वो निर्देशन के क्षेत्र में अपना पहला कदम रखने जा रहे हैं. पहली बार फिल्मी पर्दे पर तमन्ना के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जोड़ी बनने जा रही है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों के साथ – साथ तमन्ना भी बेहद उत्साहित हैं. उत्तरप्रदेश के बैकग्राउंड में फिल्म की शूटिंग होगी, जिसमें एक चूड़ी बेचने वाले की प्रेम कहानी को दिखाया जाएगा. 

Tamannaah Bhatia On Bole Chudiyan: नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ बोले चूड़ियां में काम करने को लेकर तमन्ना भाटिया बोलीं- विश्वास नहीं हुआ, लगा कोई मजाक कर रहा है

Bole Chudiyan First Looks: फिल्म बोले चूडियां से नवाजुद्दीन सिद्दीकी और मौनी रॉय का खूबसूरत फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील

Tags

Advertisement