Advertisement

कैसे बने नवाज़ हड्डी की लेडी बॉस? बोले- 3 घंटे मेकअप… बेटी हुई नाराज़

नई दिल्ली : बीते दिनों नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को उनकी अगली फिल्म हड्डी के पहले लुक के लिए काफी सराहा गया था. उन्होंने इस फिल्म में लेडी बॉस का किरदार निभाया है जिसे हमने फिल्म के पहले मोशन पोस्टर में देखा. उनके इस लुक से सब लोग हैरान हैं. सोशल मीडिया पर उनका ये गेटअप काफी […]

Advertisement
कैसे बने नवाज़ हड्डी की लेडी बॉस? बोले- 3 घंटे मेकअप… बेटी हुई नाराज़
  • August 28, 2022 4:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : बीते दिनों नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को उनकी अगली फिल्म हड्डी के पहले लुक के लिए काफी सराहा गया था. उन्होंने इस फिल्म में लेडी बॉस का किरदार निभाया है जिसे हमने फिल्म के पहले मोशन पोस्टर में देखा. उनके इस लुक से सब लोग हैरान हैं. सोशल मीडिया पर उनका ये गेटअप काफी वायरल भी हुआ था. लेकिन इस किरदार में घुंसने और औरत की तरह दिखने के लिए आखिर नवाज़ को क्या-क्या झेलना पड़ा? अपने इस अनुभव को नवाज़ ने हाल के इंटरव्यू में बताया है.

क्या बोले नवाज़?

नवाजुद्दीन के लुक पर हर ओर जोरो-शोरों से चर्चा हो रही है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने रोल के बारे में एक इंटरव्यू में बात की है. नवाजुद्दीन बताते हैं कि – हमने हड्डी की शूटिंग शुरू कर दी है. ये एक रीवेंज ड्रामा फिल्म होने वाली है. फिल्म में मेरे दो किरदार हैं. हड्डी में मैं एक महिला और एक ट्रांसजेंडर के किरदार में दिखाई देने वाला हूँ. ये अलग-अलग पार्ट हैं, यानी फिल्म में उनका डबल रोल है.’ उन्होंने आगे अपनी फिल्म के बारे में बात की और कहा, (फिल्म के डायरेक्टर) अक्षत अजय शर्मा इस इसको पिछले 4 साल से बनाना चाहते थे. मैं उन्हें काफी समय से जानता था और आज हम साथ फिल्म कर रहे हैं.

कैसे घुसे औरत के किरदार में?

नवाजुद्दीन बताते हैं कि उन्हें अपने फीमेल कैरेक्टर का गेटअप लेने के लिए रोजाना तीन घंटे का समय मेकअप करने में लगता है. आगे उन्होंने बताया, मेरी बेटी ने जब मुझे लड़की के लुक में देखा तो वो नाराज थी. लेकिन अब वह जानती है कि ये सिर्फ रोल के लिए है. इसलिए वो अब ठीक है और मुझसे नाराज़ नहीं है. इस एक्सपीरियंस के बाद मैं ये कहूंगा कि मैं उन सभी एक्ट्रेसेस का सम्मान करता हूं जो स्टेज या शो या शूटिंग पर जाने से पहले कई-कई घंटों तक मेकअप करवाती हैं. बता दें, हाल ही में उनके इस लुक की तुलना कॉमेडी शो की जज और अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह के साथ भी हुई थी.

Twin Tower: 9 सेकेंड में मलबे का ढेर बन गया ‘ट्विन टावर’, 3700 किलोग्राम विस्फोटकों ने किया जमींदोज

Advertisement