Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Nawazuddin Siddiqui next Netflix Series Serious Men: सेक्रेड गेम्स में गणेश गायतोंडे के बाद अब नेटफ्लिक्स पर सीरियस मैन बनेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Nawazuddin Siddiqui next Netflix Series Serious Men: सेक्रेड गेम्स में गणेश गायतोंडे के बाद अब नेटफ्लिक्स पर सीरियस मैन बनेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Nawazuddin Siddiqui next Netflix Series Serious Men: सेक्रेड गेम्स के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही नेटफ्लिक्स सीरिज सीरियस मैन में नजर आने वाले हैं. गणेश गायतोंडे के बाद अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी अब सीरियस मैन के लुक में नजर आने वाले हैं. सुधीर शर्मा की फिल्म सीरियस मैन मनु जौसेफ के किताब सीरियस मैन पर आधारित है.

Advertisement
After Sacred Games Nawazuddin Siddiqui to play the lead role in Netflix upcoming film Serious Men
  • June 3, 2019 2:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स को लेकर पहले ही काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं. सेक्रेड गेम्स में गणेश गायतोंडे के किरदार में नवाजुद्दीन को खूब सराहा गया है. अब खबर आ रही हैं कि Sacred Games से काफी शोहरत बटोरने के बाद नवाजुद्दीन अब जल्द ही सीरियस मैन के अवतार में नजर आने वाले हैं. दरअसल, फिल्म सेक्रेड गेम्स के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी अगली नेटफ्लिक्स वेब सीरिज  Serious Man में नजर आने वाले हैं. 

दरअसल, फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- सेक्रेड गेम्स के बाद अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी नेटफ्लिक्स की अपकमिंग वेब सीरिज सीरियस मैन में लीड रोल में नजर आने वाले थे. सीरियस मैन की कहानी मनु जोसेफ की बुक सीरियस मैन पर बेस्ड है. नेटफ्लिक्स वेब सीरीज सीरियसमैन को सुधीर मिश्रा डायरेक्ट कर रहे हैं. बता दें कि नेटफ्लिक्स के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी का यह दूसरा प्रोजेक्ट है.

बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वेब सीरिज सेक्रेड गेम्स 2 जल्द ही नेटफ्लिक्स में पर प्रसारित होने वाली है. इस बीच नवाजुद्दीन ने अपने अगले वेब सीरिज का भी ऐलान कर दिया है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी का यह दूसरा वेब सीरिज है. वहीं सेक्रेड गेम्स में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा सैफ अली भी नजर आ रहे हैं. 

Bole Chudiyan First Looks: फिल्म बोले चूडियां से नवाजुद्दीन सिद्दीकी और मौनी रॉय का खूबसूरत फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील

Netflix Film Chopsticks Trailer: अभय देओल और मिथिला पालकर की वेब सीरिज चोपस्टिक का मजेदार ट्रेलर रिलीज, देखें वीडियो

https://youtu.be/AGFvGHMnt-0

Tags

Advertisement