Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Mouni Roy film Bole Chudiyan: बोले चूड़ियां में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ रोमांस करेंगी मौनी रॉय, रोमांटिक फोटो के साथ हुआ ऐलान

Mouni Roy film Bole Chudiyan: बोले चूड़ियां में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ रोमांस करेंगी मौनी रॉय, रोमांटिक फोटो के साथ हुआ ऐलान

Nawazuddin Siddiqui Mouni Roy film Bole Chudiyan: दिग्गज एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अब बॉलीवुड की हॉट और सेक्सी एकट्रेस मौनी रॉय के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. जिसका ऐलान दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए किया. दरअसल बोले चूड़ियां फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ मौनी रॉय नजर आएंगी.

Advertisement
Nawazuddin Siddiqui Mouni Roy film Bole Chudiyan
  • March 11, 2019 12:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. Nawazuddin Siddiqui Mouni Roy film Bole Chudiyan: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं. उनके शानदार एक्टिंग का हर कोई फैन है. नवाजुद्दीन के साथ हर एक्ट्रेस काम करना चाहती है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आने वाली मूवी बोले चूड़ियां में हीरोइन की तलाश काफी लंबे समय से चली आ रही थी. अब ये तलाश बॉलीवुड अभिनेत्री मौनी रॉय पर आकर रुक गई है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी मौनी रॉय के साथ स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे.

इससे पहले बोले चूड़ियां फिल्म को लेकर सोनाक्षी सिन्‍हा और श्रद्धा कपूर का नाम सामने आया था. लेकिन अब सभी अटकलों पर विराम लग गया है. इस बात का ऐलान खुद नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मौनी रॉय के साथ रोमांटिक फोटो शेयर कर केप्शन में लिखा मैं वास्तव में बहुत सुंदर और प्रतिभाशाली मौनी रॉय के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं. स्क्रीन पर रोमांस की कुछ खुशबू फैलने की उम्मीद है.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के इस रोमांटिक फोटो पोस्ट करने के बाद ये फोटो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया. लोग इस फोटो पर कमेंट और लाइक कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि हमें आप दोनों की जोड़ी को बड़ी स्क्रीन पर देखने को बेसब्री से इंतजार है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पोस्ट के बाद मौनी रॉय ने भी उसी फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. मौनी रॉय ने फोटो पोस्ट कर केप्शन में लिखा आपके साथ स्क्रीन स्पेस साझा करना सम्मान की बात है सर.

https://www.instagram.com/p/Bu25iCqghJ4/?fbclid=IwAR2wx0GRQKhSC3Ns65IeeHuqLSAhjextjkyCfpavgdifc5BqeR0NgUSlIlQ

https://www.instagram.com/p/Bu29rjRFTqp/

https://www.instagram.com/p/Bu2wHRUlyr0/

https://www.instagram.com/p/Buv0i7clBNH/

https://www.instagram.com/p/BtS_OjRlh_i/

https://www.instagram.com/p/BsvXeMlln9S/

Akash Ambani Shloka Mehta wedding reception: मुंबई में आज होगा आकाश अंबानी – श्लोका मेहता का वेडिंग रिसेप्शन, नामी गिरामी हस्तियों से सजेगी शाम

Karan Johar and Hardik Pandya Dance Video: आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी में जमकर थिरके हार्दिक पांड्या और करण जौहर, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

https://youtu.be/r8OKgIW6eiM

Tags

Advertisement