Advertisement

Nawazuddin Siddiqui : ‘बॉस लेडी’ स्वैग में नज़र आए नवाज़, बोल्ड मेकअप से खा जाएंगे धोखा

नई दिल्ली : नवाज़दुद्दीन सिद्दीकी उन कलाकरों में से एक हैं जो अपने किरदार के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. इस बार नवाज़ बॉस लेडी के अवतार में नज़र आ रहे हैं. जहां उनकी अगली फिल्म का पहला लुक काफी पसंद भी किया जा रहा है. अक्सर आपने फिल्मों में अभिनेताओं को […]

Advertisement
Nawazuddin Siddiqui : ‘बॉस लेडी’ स्वैग में नज़र आए नवाज़, बोल्ड मेकअप से खा जाएंगे धोखा
  • August 23, 2022 4:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : नवाज़दुद्दीन सिद्दीकी उन कलाकरों में से एक हैं जो अपने किरदार के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. इस बार नवाज़ बॉस लेडी के अवतार में नज़र आ रहे हैं. जहां उनकी अगली फिल्म का पहला लुक काफी पसंद भी किया जा रहा है. अक्सर आपने फिल्मों में अभिनेताओं को भी लड़की का अभिनय करते हुए देखा होगा. ऐसा दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए अक्सर किया जाता रहा है जो काफी हास्य प्रद भी दिखाई देता है. लेकिन नवाज़ की अगली फिल्म हड्डी का पहला लुक ये सारे मिथ्य भी तोड़ने जा रहा है जहां मामला थोड़ा अलग और सीरियस की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है.

रिलीज़ हुआ मोशन पोस्टर

जल्द ही आप नवाजुद्दीन सिद्दीकी का एक और मास्टरपीस देख सकते हैं. ऐसा ही लगता है फिल्म हड्डी के मोशन पोस्टर को देख कर. जिसे शेयर कर दिया गया है. इसमें फिल्मे में नवाजुद्दीन सिद्दीकी बतौर लीड रोल दिखाई देंगे. लेकिन यहां एक्साइटमेंट उनके लुक ने बढ़ा दी है. बता दिए, पोस्टर में नवाजुद्दीन लड़की के लुक में दिखाई दे रहे हैं, उन्होंने ग्रे कलर का शिमरी ड्रेस पहनी हुई है जो ग्लोइंग बोल्ड मेकअप और स्टाइलिश हेयरस्टाइल के साथ अच्छी नज़र आ रही है. इस लुक में उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है. उनके हाथ खून से सने हैं और पास में एक पैना हथियार रखा है, जिस पर खून लगा है. ऐसे में इस लुक और मोशन पोस्टर ने तापमान बढ़ा दिया है.

इस दिन रिलीज होगी हड्डी

मेकर्स ने हड्डी फिल्म के मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस की है. नवाज़ के दमदार लुक वाली फिल्म हड्डी की अभी भी शूटिंग चल रही है. फिल्म अगले साल 2023 में रिलीज होने वाली है. फिल्म हड्डी को अक्षत अजय शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का किरदार क्या होगा, इस बारे में कोई भी खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन उनका लुक दमदार है जो फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है. इसमें उनके बैठने के स्टाइल और आँखों से लगता है कि इस बार भी वह पूरी तरह से किरदार में ढल जाएंगे.

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

Advertisement