Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Nawazuddin Siddiqui In Berlin International Film Festival 2019: बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल 2019 पहुंची नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म फोटोग्राफ, फैन्स का किया शुक्रिया

Nawazuddin Siddiqui In Berlin International Film Festival 2019: बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल 2019 पहुंची नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म फोटोग्राफ, फैन्स का किया शुक्रिया

Nawazuddin Siddiqui In Berlin International Film Festival 2019: बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल 2019 पहुंची नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म फोटोग्राफ. अपनी फिल्म की सफलता के लिए उन्होंने फैन्स का शुक्रिया किया. ये नवाजुद्दीन की दूसरी फिल्म है जो बर्लिन फिल्म फेस्टीवल पहुंची है.

Advertisement
nawazuddin photo
  • January 18, 2019 4:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अभिनय क्षमता का शायद ही कोई कायल ना हो. एक के बाद एक नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्में बड़े-बड़े फिल्म फेस्टिवल में पहुंच रही हैं. इसी कड़ी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म फोटोग्राफ का नाम भी जुड़ गया है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म फोटोग्राफ को अगले महीने होने वाले 69वें बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर फोटोग्राफ शेयर कर इसकी सूचना अपने फैन्स को दी है. इससे पहले फिल्म के निर्देशक रितेश बत्रा ने भी ट्वीटर पर इसकी जानकारी शेयर की.

फिल्म फोटोग्राफ को 69वें बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के स्पेशल फिल्म कैटेगरी में जगह मिली है. आपको बता दें की 69वें बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अगले महीने की 7 तारीख को शुरु होने वाली है जो 17 तारीख तक चलेगी. फिल्म फोटोग्राफ की कहानी एक स्ट्रगलिंग स्ट्रीट फोटोग्राफर की है. कहानी में फोटोग्राफर पर उसकी दादी शादी के लिए दबाव बना रही है और कैसे वो फोटोग्राफर एक अजनबी को अपनी मंगेतर बनाकर अपनी दादी से मिलवाता है.

https://www.youtube.com/watch?v=4JeJrTCwWxE

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म फोटोग्राफ को क्रिटिक्स की काफी सराहना मिल रही हैं. फिल्म फोटोग्राफ को Sundance Film Festival 2019 में भी स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए बुलाया गया है. Sundance Film Festival 2019, 24 जनवरी से 3 फरवरी तक चलेगी. नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी हर फिल्म में अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवाते आएं हैं.  इससे पहले भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म पतंग: द काइट जो साल 2012 में आई थी बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा चुकी है, इस फिल्म को प्रशांत भार्गव ने निर्देशित किया था.

Nawazuddin Siddiqui Aaya Re Thackeray Song: आया रे ठाकरे गाना रिलीज, मसीहा बन छा गए नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Film Thackeray Song Release: बालासाहेब ठाकरे पर आधारित फिल्म “ठाकरे” का पहला गाना “आया रे आया रे सबका बाप रे” रिलीज

https://www.instagram.com/p/BsxGGESBl10/

Tags

Advertisement