Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 45 दिनों से बंधक है नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बच्चे, कहा- “पत्नी को हर महीने 10 लाख देता हूँ”

45 दिनों से बंधक है नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बच्चे, कहा- “पत्नी को हर महीने 10 लाख देता हूँ”

नई दिल्ली: नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी जितना अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं उससे ज़्यादा चर्चा उनके निजी जीवन को लेकर हो रही है। लंबे समय से नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी आलिया के बीच विवाद चल रहा है। दोनों का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जहां आलिया एक के बाद एक […]

Advertisement
Nawazuddin Siddique
  • March 6, 2023 8:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी जितना अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं उससे ज़्यादा चर्चा उनके निजी जीवन को लेकर हो रही है। लंबे समय से नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी आलिया के बीच विवाद चल रहा है। दोनों का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जहां आलिया एक के बाद एक आरोप अभिनेता पर लगाई जा रही थी अब नवाज ने भी पहली बार इसे लेकर चुप्पी तोड़ी है। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा – अपनी चुप्पी की वजह से मैं हर तरफ गलत साबित हो रहा हूँ। मैं इतने दिनों से कुछ नहीं बोल रहा था, क्योंकि ये सारा तमाशा मेरे बच्चे जरूर पढ़ते।’

45 दिनों से बच्चों को बनाया बंधक

नवाज लिखते हैं – क्या कोई जानता हैं मेरे बच्चे 45 दिनों से इंडिया में बंधक हैं वो स्कूल तक नहीं जा रहे हैं। मुझे स्कूल की तरफ से रोज लैटर आ रहा है कि आपके बच्चे लंबे समय से स्कूल नहीं आ रहे है। उन्होंने बताया वो और आलिया कई सालों से साथ में नहीं रहते हैं। हमारा तलाक हो चुका है। लेकिन हम दोनों अपने बच्चों के लिए जुड़े हुए थे।

नवाज ने लिखा कि वह और आलिया पिछले कई साल से साथ नहीं रह रहे हैं और केवल बच्चों की वजह से एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं।

10 लाख पत्नी को देते हैं नवाज

नवाज ने कहा, ‘बच्चों की अच्छी परवरिश मिले इसलिए पिछले 2 सालों से मैं उसे 10 लाख रुपए हर महीना देता था। जब वो दुबई गई थी मेरे बच्चों के साथ तो मैं स्कूल फीस, मेडिकल और ट्रेवल खर्चे के अलावा 5-7 लाख रुपए हर महीना देता था। मैंने उनकी 3 मूवीज को फाइनेंस किया था, जिसकी कीमत करोड़ों है। मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वो मेरे बच्चों की माँ है। मैंने आलिया को लग्जरी गाड़ियां भी दी लेकिन उसने उसे भी बेच दिया और सारे पैसे खुद पर खर्च कर दिए। आलिया को सिर्फ पैसे चाहिए, जिस वजह से उसने मेरी माँ और मुझ पर आरोप लगाए। इसने पहले भी ऐसा ही किया था और पैसा मिलने पर केस वापस ले लिया था।

नवाज ने कहा- मैंने मुंबई के वर्सोवा में बच्चों के लिए एक सी-फेसिंग अपार्टमेंट भी लिया था। इसके अलावा उनके लिए दुबई में भी घर खरीदा था।

ब्लैकमेल कर रही है आलिया

नवाज ने आगे कहा, ‘मेरे बच्चे जब भी वेकेशन पर भारत आते हैं, वो हमेशा अपनी दादी के साथ रुका करते हैं। ऐसे में उन्हें भला कोई कैसे घर से निकाल सकता है। मैं उस दौरान खुद घर पर नहीं था। अगर ऐसा होता तो आलिया ने घर से बाहर निकालते वक्त का वीडियो क्यों नहीं बनाया। वो हर बार रैंडम वीडियोज तो बनाती रहती है। उसने अपने इस ड्रामे में बच्चों को भी खींच लिया है। वो ये सब करके मुझे ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही है। वो बस मेरी छवि खराब करना चाहती है।

नवाज ने लिखा कि वो आज कुछ भी कमा रहे हैं, वो उनके बच्चों के लिए है।

बच्चों के लिए जाहिर किया प्यार

आखिर में नवाज ने लिखा – कोई माता-पिता नहीं चाहते हैं कि उसके बच्चे अपनी पढाई मिस करें या उनकी पढ़ाई पर असर पड़े। वो हमेशा अपने बच्चों की दुनिया की सबसे बेस्ट चीजें देने की कोशिश करते हैं। मैं आज जो कुछ भी कमा रहा हूँ वो सबकुछ मेरे बच्चों का है। मैं इस बात को बदल नहीं सकता हूँ। मैं शौरा और यानी से बेहद प्यार करता हूँ और उनकी हिफाजत के लिए किसी भी हद तक जा सकता हूँ।

 

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement