नई दिल्ली: नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी जितना अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं उससे ज़्यादा चर्चा उनके निजी जीवन को लेकर हो रही है। लंबे समय से नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी आलिया के बीच विवाद चल रहा है। दोनों का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब ये विवाद अलग ही मोड़ […]
नई दिल्ली: नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी जितना अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं उससे ज़्यादा चर्चा उनके निजी जीवन को लेकर हो रही है। लंबे समय से नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी आलिया के बीच विवाद चल रहा है। दोनों का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब ये विवाद अलग ही मोड़ पर चला गया है। दरअसल, अभिनेता के घर पर काम करने वाली नौकरानी सपना ने फंसे होने की जानकारी साझा की और रोते हुए अपना एक वीडियो बनाया। इस वीडियो में सपना अपील कर रही है कि उसे वहां से छुड़ाया जाए। इस वीडियो को नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया सिद्दीकी के वकील रिजवान सिद्दीकी ने शेयर किए हैं। रिजवान ने दुबई में कैद सपना को छुड़ाने की मांग भारत सरकार के अधिकारियों से की।
वीडियो में सपना कहती हैं, ‘मैं सपना बोल रही हूं।मैं नवाजुद्दीन सर के घर पर फंसी हुई हूं। मैडम के जाने के बाद मुझे सर ने वीजा लगाकर दिया था। और अब वो मेरी सैलरी से वीजा का पैसा काट रहे हैं। दो महीने हो गए हैं और मुझे सैलरी नहीं मिली है। जिसकी वजह से मुझे बहुत परेशानी हो रही है दीदी अभी गई हैं, उन्हें भी बहुत परेशानी हो रही थी। दीदी को भी भारत नहीं जाने दे रहे थे, वो बहुत परेशानी के बाद इंडिया पहुंची हैं।अब मैं यहां पर अकेली हूं। मेरे पास खाने तक के पैसे नहीं बचे हैं। मैं आपसे विनती करती हूं कि मुझे यहां से निकालों। साथ ही मुझे मेरी सैलरी चाहिए। मुझे अपने घर भारत जाना है। मुझे जाने के लिए टिकट चाहिए और अपनी सैलरी भी चाहिए। मैं आपके सामने ये विनती करती हूँ।’
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के बीच विवाद चल रहा है। अब दोनों का विवाद इतना बढ़ गया है कि ये कोर्ट तक पहुंच गया है। हाल ही में आलिया सिद्दीकी ने फैमिली कोर्ट में याचिका दायर करके अपने छोटे बेटे का पैटरनिटी टेस्ट कराने की अपील की। आलिया इस टेस्ट के जरिए साबित करना चाहती हैं कि उनके छोटे बेटे के पिता नवाजुद्दीन ही हैं।दरअसल, नवाज की मां मेहरूनिसा ने आरोप लगाया था कि आलिया सिद्दीकी का छोटा बेटा नाजायज है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार