Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ऋषि कपूर-जावेद अख्तर ने मंटो के लिए नहीं ली कोई फीस, नवाजउद्दीन सिद्दीकी ने 1 रुपए में किया फिल्म के लिए काम

ऋषि कपूर-जावेद अख्तर ने मंटो के लिए नहीं ली कोई फीस, नवाजउद्दीन सिद्दीकी ने 1 रुपए में किया फिल्म के लिए काम

उर्दू के मशहूर लेखक सआदत हसन मंटो के जीवन पर बनी फिल्म मंटो मेंं एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने उनका किरदार निभाने के लिए बतौर फीस एक रुपया लिया. वहीं जावेद अख्तर, और ऋषि कपूर जैसे सितारों ने निशुल्क काम किया. अपनी फिल्मों के लिए लाखों- करोड़ो लेने वाले एक्टर्स ने नंदिता दास की इस फिल्म के लिए उनसे कोई रकम नहीं मांगी.

Advertisement
Nawazuddin Siddiqui charged Re 1 for Manto, Rishi Kapoor did it for free
  • August 29, 2018 4:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. एक फिल्म में काम करने के लिए बॉलीवुड एक्टर्स लाखों- करोड़ो की डिमांड करते है, लेकिन नवाजउद्दीन सिद्दीकी, ऋषि कपूर और जावेद अख्तर जैसे सितारों ने अपनी फिल्म मंटो के लिए एक भी रुपए नहीं लिए. जी हां, एक्टर-फिल्ममेकर नंदिता दास की अगली फिल्म मंटो में काम करने के लिए ऋषि कपूर और जावेद अख्तर ने अपने किरदारों के लिए एक पैसा तक नहीं लिया, जबकि नवाजउद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म सिर्फ 1 रुपया लिया.

फिल्म मंटो में उर्दू लेखक सआदत हसन मंटो की भूमिका निभाते हुए अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मोटे तौर पर मंटो के लिए 1 रुपया में ऐसा करने की पेशकश की. नंदिता ने आईएएनएस को दिए एक बयान में कहा, “यह वह किरदार है जो एक अभिनेता को नया मुकाम देगा. लेकिन फिल्म के लिए मामूली शुल्क भी नवाज का ना लेना उनका दयालुपन है.

उनके अलावा, कई महान अभिनेताओं ने फिल्म का समर्थन करने के लिए छोटे हिस्सों को करने पर भी सहमत हुए. ऋषि कपूर, जावेद अख्तर के अलावा रणवीर शौरे, दिव्या दत्ता, पूरब कोहली, राजश्री देशपांडे और स्वानंद किरकिरे जैसे सितारों ने भी फिल्म में बिना पैसे लिए काम किया है. फिल्म मंटो का ट्रेलर को दर्शकों से बढ़िया रिस्पॉन्स मिलने के बाद अब नवाजुद्दीन के फैंस उनकी इस फिल्म का बेताबी से इंतजार कर रहे है. 

Manto Trailer: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की दमदार भूमिका से सजा मंटो का ट्रेलर रिलीज, सआदत हसन मंटो की जीवनी पर बनी फिल्म

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ये किस लड़की के साथ विदेश में मना रहे हैं छुट्टी, फोटो के साथ लिखा- रोम रोम में बसी ये लड़की

Tags

Advertisement