Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Nawazuddin Siddiqui As Singaar Singh PETTA First Look: अक्षय कुमार के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी करेंगे रजनीकांत के साथ काम, फिल्म पेटा से फर्स्ट लुक रिलीज

Nawazuddin Siddiqui As Singaar Singh PETTA First Look: अक्षय कुमार के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी करेंगे रजनीकांत के साथ काम, फिल्म पेटा से फर्स्ट लुक रिलीज

Nawazuddin Siddiqui As Singaar Singh First Look: सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 2.0 हिंदी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. फिल्म के ब्लॉकबस्टर होते ही अब रजनीकांत अपनी अगली फिल्म लेकर हाजिर होने वाले है. अक्षय कुमार के बाद अब एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी सिद्दीकी रजनीकांत के साथ धमाल मचाने को तैयार है. फिल्म पेटा अगले साल 11 जनवरी 2019 को रिलीज होगी.

Advertisement
nawazuddin siddiqui and rajinikanth starrer movie petta first look
  • December 6, 2018 2:40 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ हर कोई काम करना चाहता है. थलाईवा रजनीकांत की जबरदस्त फैन फॉलोइंग और उनके काम के चलते हर बॉलीवुड स्टार्स उनके साथ एक बार स्क्रीन शेयर के लिए उतावले है. ऐश्वर्या राय बच्चन, सोनाक्षी सिन्हा, दीपिका पादुकोण और राधिका आप्टे के बाद फिल्म 2.0 में एक्टर अक्षय कुमार को चांस मिला. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है और साउथ में भी अक्षय कुमार की फैन फॉलोइंग बढ़ गई है.

अक्षय कुमार के बाद अब एक्टर नवाजउद्दीन सिद्दीकी को मौका मिला है रजनीकांत के साथ फिल्म पेटा में काम करने का. तमिल फिल्म में अपने डेब्यू और सुपरस्टार रजनीकांत के साथ पहली बार काम कर रहे नवाजउद्दीन सिद्दीकी का फिल्म से फर्स्ट लुक सामने आ गया है. फिल्म में नवाजउद्दीन सिद्दीकी सिंगार सिंह के रोल में नजर आएंगे.

https://www.instagram.com/p/BrAaN6VALxU/

अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर नवाजउद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म से अपने फर्स्ट लुक का पोस्टर शेयर किया है. आंखों पर चश्मा लगाए हल्की दाढ़ी और मूंछों के साथ नवाजउद्दीन सिद्दीकी का लुक काफी गंभीर नजर आ रहा है. उनके इस फर्स्ट लुक में पीछे की ओर रजनीकांत की हल्की परछाई भी नजर आ रही है जो अपने स्टाइल में चलते हुए जा रहे है.

नवाजउद्दीन सिद्दीकी और थलाइवा रजनीकांत स्टारर फिल्म पेटा हिंदी में अगले साल 11 जनवरी 2019 को पोंगल उत्सव के दौरान रिलीज होगी जिसे कार्तिक सुबबराज डायरेक्ट करेंगे. अभी फिल्म 2.0 की कमाई थमने का नाम भी नही ले रही है कि रजनीकांत अगले साल अपनी एक और फिल्म लेकर हाजिर हो रहे है.

Rajinikanth Akshay 2.0 In China: बॉलीवुड के बाद अब चीन बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार रजनीकांत अक्षय कुमार की 2.0

2.0 Box Office Collection Day 6: रजनीकांत, अक्षय कुमार की 2.0 ने छठे दिन भी की छप्पड़ फाड़ कमाई

https://www.instagram.com/p/BpWSgV5hHnN/

https://www.instagram.com/p/Bm5oAWThSMc/

https://www.instagram.com/p/BlXB_rXB0MX/

https://www.instagram.com/p/BiwFM7yArwB/

https://www.instagram.com/p/Bc_W0W5A21x/

Tags

Advertisement