Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Nawazuddin Siddiqui film Motichoor Chaknachoor poster: फिल्म मोतीचूर चकनाचूर में आथिया शेट्टी के दूल्हे बने नजर आए नवाजुद्दीन सिद्दिकी

Nawazuddin Siddiqui film Motichoor Chaknachoor poster: फिल्म मोतीचूर चकनाचूर में आथिया शेट्टी के दूल्हे बने नजर आए नवाजुद्दीन सिद्दिकी

Nawazuddin Siddiqui film Motichoor Chaknachoor poster: फिल्म मंटो के बाद नवाजुद्दीन सिद्दिकी अपकमिंग फिल्म मोतीचूर चकनाचूर का पोस्टर रिलीज हुआ है. पोस्टर में नवाज दूल्हे के अवतार में नजर आ रहे है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी और अथिया शेट्टी मुख्य किरदार में है. देबमित्र हसन मोतीचूर चकनाचूर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को डायरेक्टर कर रहे है.

Advertisement
Nawazuddin Siddiqui and athiya shetty Romantic Wedding Comedy film Motichoor Chaknachoor poster out, here all details
  • October 25, 2018 5:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Nawazuddin Siddiqui film Motichoor Chaknachoor poster: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अपकमिंग फिल्म मोतीचूर चकनाचूर का पोस्टर रिलीज हुआ है. पोस्टर में नवाजुद्दीन सिद्दकी दूल्हें के अवतार में नजर आ रहे है. नवाज ने क्रीम करल की शेरवानी पहनी हुई है साथ में वह लाल रंग का साफा लिया है. रेड कलर की पगड़ी नवाज पर काफी जच रही है. उनके साथ एक बच्चा भी है जो कि उनकी तरह दूल्हे के अवतार में नजर आ रहा है.

इस फिल्म में उनके साथ सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी भी नजर आएंगी. बता दे कि फिल्म रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म की कहानी शादी पर अधारित है. इस फिल्म को देबमित्र हसन डायरेक्ट कर रहे हैं. बता दे कि देबमित्र इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे है. फिल्म की शूटिंग भोपाल में होगी. फिल्म में काफी कॉमेडी देखने को मिलेगी. दरअसल फिल्म एक रोमांटिक वैडिंग कॉमेडी फिल्म है, फिल्म की आधी से ज्यादा शूटिंग पूरी हो चुकी है.

https://www.instagram.com/p/BpWSgV5hHnN/?hl=hi&taken-by=nawazuddin._siddiqui

https://www.instagram.com/p/BpWSgV5hHnN/?hl=hi&taken-by=nawazuddin._siddiqui

सिल्वर स्क्रीन पर पहली बार आथिया शेट्टी और नवाजुद्दीन एक साथ काम करते हुए नजर आएंगे. फिल्म में आथिया एक छोटे शहर की लड़की के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म को लेकर आथिया काफी उत्साहित है और आथिया ने अपने किरदार को करने की तैयारिया भी शुरु कर दी है. बता दें कि यह फिल्म आथिया के करियर की तीसरी फिल्म होगी. आथिया को बॉलीवुड में सलमान खान ने लॉन्च किया है.

Karwa Chauth 2018 Songs: करवा चौथ पर सुनें ये बॉलीवुड सॉन्ग, बना देंगे माहौल रोमांटिक

Baazaar Movie Box Office Collection Prediction: सैफ अली खान का बाजार पहले दिन कर सकता है 5 करोड़ का बिजनेस

 

Tags

Advertisement