Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Nawazuddin Siddiqui Aaya Re Thackeray Song: आया रे ठाकरे गाना रिलीज, मसीहा बन छा गए नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Nawazuddin Siddiqui Aaya Re Thackeray Song: आया रे ठाकरे गाना रिलीज, मसीहा बन छा गए नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Nawazuddin Siddiqui Aaya Re Thackeray Song: महाराष्ट्र के प्रसिद्ध राजनेता में से एक माने जाने वाले बालासाहेब ठाकरे के जीवन पर बनी फिल्म ठाकरे का नया गाना आया रे ठाकरे रिलीज हुआ है. नवाजउद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म 25 जनवरी को रि्लीज होने वाली है. फिल्म के ट्रेलर को पहले ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल चुका है.

Advertisement
nawazuddin siddiqui starrer thackeray first song aaya re thackeray out
  • January 12, 2019 3:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत बालासाहेब ठाकरे के जीवन पर बनी फिल्म ठाकरे का नया गाना आया रे ठाकरे रिलीज हो गया है. ठाकरे के जबरदस्त ट्रेलर के बाद फिल्म का गाना आया रे ठाकरे फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. फिल्म ठाकरे में नवाजउद्दीन सिद्दीकी को बाल ठाकरे के रुप में खुद को पूरी तरह से उतार लिया है. गाने में नवाजउद्दीन सिद्दीकी ने एक बार फिर अपने फैन्स के बीच क्रेज पैदा कर दिया है.

बालासाहेब ठाकरे की तरह चलना, उठना बैठना, उन्हीं की तरह लोगों से मिलने जुलने के साथ ही उनकी तरह कपड़े पहनकर नवाजउद्दीन सिद्दीकी की इस फिल्म के लिए दर्शक इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. फिल्म पहले 25 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन शिवसेना के कार्यकर्ताओं के जबरदस्त आक्रोश के बाद फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर बालासाहेब ठाकरे की बर्थ एनिवर्सरी 23 जनवरी को ही रिलीज होगी. 25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर एक साथ तीने फिल्में रिलीज होने थी, जिसमें कंगना रनौत की मणिकर्णिका, इमरान हाशमी की फिल्म चीट इंडिया और ठाकरे रिलीज होनी थी.

https://www.instagram.com/p/Bsh0cUcASVF/

लेकिन ठाकरे और शिवसेना की गुजारिश के बाद चीट इंडिया के मेकर्स ने अब अपनी फिल्म की रिलीज डेट आगे खिसका दी है. फिल्म अब 18 जनवरी 2019 को रिलीज होने वाली है. नवाजउद्दीन सिद्दीकी के लिए पर्दे पर बालासाहेब ठाकरे का करिदार निभाना सबसे मुश्किल था. फिल्म के ट्रेलर में ही नवाजउद्दीन सिद्दीकी के अभिनय की जमकर तारीफ की गई थी. बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र के प्रसिद्ध राजनेता थे जिन्होने अपने जीवन का सफर एक कार्टूनिस्ट के रूप में शुरू किया था.

Tamilrockers 2019 Petta full Movie Leaked: रजनीकांत की फिल्म पेट्टा को तमिलरॉकर्स ने एचडी में किया लीक, निर्माताओं को लगा सदमा

Thackeray Solo Relese: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ठाकरे अकेले सिनेमाघरों में देगी दस्तक, शिव सेना के आग्रह पर चीट इंडिया की बदल सकती है रिलीज डेट

Tags

Advertisement