Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Nawazuddin Siddiqui : नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के बंगले नवाब की लोग शाहरुख खान के मन्नत से कर रहे तुलना

Nawazuddin Siddiqui : नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के बंगले नवाब की लोग शाहरुख खान के मन्नत से कर रहे तुलना

Nawazuddin Siddiqui  नई दिल्ली, Nawazuddin Siddiqui  पिछले दिनों बॉलीवुड में अपनी अदाकारी से जाने जानें वाले नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी मुंबई के अपने बंगले को लेकर चर्चा में थे. इस बंगले का नाम उन्होंने अपने पिताजी के नाम पर नवाब रखा था. जिसे काफी सुर्खियां मिली थी. अब नवाब की तुलना मन्नत से होने लगी है. शाहरुख़ […]

Advertisement
Nawazuddin Siddiqui :
  • January 29, 2022 6:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Nawazuddin Siddiqui 

नई दिल्ली, Nawazuddin Siddiqui  पिछले दिनों बॉलीवुड में अपनी अदाकारी से जाने जानें वाले नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी मुंबई के अपने बंगले को लेकर चर्चा में थे. इस बंगले का नाम उन्होंने अपने पिताजी के नाम पर नवाब रखा था. जिसे काफी सुर्खियां मिली थी. अब नवाब की तुलना मन्नत से होने लगी है.

शाहरुख़ के ‘मन्नत’ से हो रही तुलना

कभी वॉचमैन की नौकरी करने वाले नवाज़ के संघर्ष की कहानी अब उनका बंगला बयां करता दिख रहा है. अभिनेता के बंगले, नवाब को अब लोग शाहरुख़ खान के बंगले मन्नत से कम नहीं बता रहे हैं. दोनों में काफी समानता भी देखी जा सकती है. दोनों की नक्काशी और डिज़ाइन किसी महल से मिलती जुलती है. दोनों बंगलों को संगमरमर के पत्थरों से बनाया गया है. नवाज़ के बंगले की खूबसूरती को आप भी देख ऐसा ही कहेंगे की मुंबई में शाहरुख़ के मन्नत से नवाब भी कम नहीं है.

खुद नवाज़ ने किया हर इंटीरियर को डिज़ाइन

इस बंगले के सुर्ख़ियों में होने का एक और कारण इसका अभिनेता के साथ गहरा सम्बन्ध होना. बता दें बंगले के निर्माण में नवाज़ खुद बहुत ही सक्रीय रहे. अभिनेता ने घर के लिए खुद ही सभी इंटीरियर को डिज़ाइन किया. पूरे बंगले को खूबसूरत सफ़ेद रंग से बनाया गया है. बंगले में काफी खुली जगह है. इसके अलावा पेड़ पौधे भी खूबसूरती से सजाए गए हैं. बंगले की बालकनी में लगी हैंगिंगी लाइट इसे एक विंटेज लुक देती है. इस बंगले की तस्वीरों को अभिनेता ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया था. जिसमे वह अखबार पढ़ते नज़र आ रहे थे.

 

Ranji Trophy को लेकर बीसीसीआई में हड़कंप, दो चरणों में हो सकता है टूर्नामेंट का आयोजन

Delhi; दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी, नीरज बवानिया गैंग का 50 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार

Covid 19 States Update अकेले केरल में 51 और कर्नाटक में 38 हजार नए केस

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement