नई दिल्ली : जब भी बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकारों की बात होती है तो नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का नाम उसमें सबसे आगे रहता है. वह अपने हर किरदार के लिए कड़ी मशक्कत करते हैं. ऐसी ही मशक्कत उनकी अपकमिंग फिल्म हड्डी को लेकर कर रहे हैं जिसकी खूब चर्चा भी हो रही है. इसी बीच नवाज़ अपने एक बयान को लेकर भी सुर्खियों में आए गए हैं. दरअसल हाल ही में अभिनेता ने एक इंटरव्यू दिया था जहां उन्होंने ऑनस्क्रीन ब्यूटी स्टैंटर्ड को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसे लेकर खूब चर्चा हो रही है.
हाल ही के एक इंटरव्यू में नवाज़ अपने रंग और लुक पर बेबाक होकर बात करते नज़र आए. उन्होंने कहा- “अगर उन्हें गोरे लोगों की जरूरत है तो उन्हें मेरी भी जरूरत होगी. काला रंग आज कल काफी डिमांड में है”.मालूम हो कि अपनी हाइट और रंग की वजह से नवाज़ बॉलीवुड के मेनस्ट्रीम एक्टर के मापदंड पर तो फिट नहीं बैठते हैं लेकिन एक्टिंग के मामले में उनका कोई तोड़ नहीं है.
इंटरव्यू के दौरान नवाज़ आगे कहते हैं, “कैमरा जिस खूबसूरती को कैद कर सकता है, वह अलग है और ये ब्यूटी लॉयल है, अगर मैं कैमरे के सामने ईमानदार हूं तो मैं भी सुंदर दिखने लगूंगा. सैराट में एक्ट्रेस रिंकू राजगुरु का लुक सामान्य होने के बावजूद कुछ मिनट बाद फिल्म में वह आपका दिल जीत लेती है. एक समय मैंने वास्तव में कहा था- ये लड़की कितनी खूबसूरत है!’. मैं ईमानदारी से कहता हूं कि कैमरे ने स्मिता पाटिल को बाकी अभिनेत्रियों की तरह कैद नहीं किया. मेरे अनुसार वह कैमरे के सामने सबसे खूबसूरत अभिनेत्री थीं और मैं मानता हूं कि ऑन-स्क्रीन सुंदरता वास्तविक दुनिया की सुंदरता से बहुत अलग है”.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अगर आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही फ़िल्म हड्डी में नज़र आएंगे। इसके अलावा नूरानी चेहरे, टीकू वेड्स शेरू और जोगीरा सारा रा-रा जैसे कई नई फ़िल्में उनके नई प्रोजेक्ट लिस्ट में है। उनकी आने वाली नई फ़िल्म हड्डी में वह बिलकुल नई अवतार में नज़र आ रहे है। नवाजुद्दीन इस फ़िल्म में एक ट्रांसजेंडर का रोल निभा रहे है। अपने किरदार को रियल में एक्सपीरियंस करने के लिए उन्होंने कुछ दिनों पहले ट्रांसजेंडर लोगों के साथ वक़्त भी बिताया है और उनको करीब से जाने की कोशिश भी की ताकि वह इस किरदार को बेहतर तरीके निभा सके।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
जाने-माने फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का सोमवार को निधन हो गया। उनके जाने से भारतीय…
विदेश मंत्री S. जयशंकर आज यानि 24 दिसंबर से अमेरिका की अपनी छह दिवसीय यात्रा…
लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक में घुसकर लॉकर लूटने के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में…
आज चंद्रमा के गोचर के साथ गुरु और चंद्रमा के बीच बने नवम पंचम योग…
पाकिस्तान चीन से 40 जे-35 लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रहा है। इस खबर…
पाकिस्तानी नौसेना के सेवानिवृत्त कमोडोर ओबैदुल्ला ने एक निजी चैनल पर चर्चा के दौरान कहा…