Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Nawabzaade Song: मम्मी कसम गाने पर संजीदा शेख संग टपोरी डांस करते नजर आए राघव जुयाल, पुनीत पाठक, और धर्मेश

Nawabzaade Song: मम्मी कसम गाने पर संजीदा शेख संग टपोरी डांस करते नजर आए राघव जुयाल, पुनीत पाठक, और धर्मेश

Nawabzaade Song Mummy Kasam : राघव जुयाल, पुणित पाठक और धर्मेश येलांडे की फिल्म नवाबजादे का नया गाना 'मम्‍मी कसम' रिलीज हुआ है. नवाबजाद के नए गाने में मम्मी कसम में टीवी की हॉट और सेक्सी एक्ट्रेस संजीदा शेख आइटम नंबर करती नजर आ रही हैं. बता दें कि संजीदा शेख, वरुण धवन. श्रद्धा कपूर, आथिया शेट्टी गेस्ट अपीरियंस के तौर पर नजर आएंगे.

Advertisement
Nawabzaade Song Mummy Kasam Raghav Juyal, Punit J Pathak, Dharmesh Yelande Sanjeeda Shekh starrer Nawabzaade new Song Mummy Kasam released
  • July 13, 2018 7:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: Nawabzaade Song Mummy Kasam : बॉलीवुड के डांसिंग किंग राघव जुयाल, पुणित पाठक और धर्मेश येलांडे की अपकमिंग फिल्म नवाबजादे का नया गाना ‘मम्‍मी कसम’ रिलीज हो गया है. नवाबजादें का नया गाना मम्मी कसम एक आइटम नंबर सॉ़न्ग है. नवाबजादे के नए गाने मम्मी कसम में टीवी की हॉट एक्ट्रेस संजीदा शेख आइटम नंबर करती नजर आ रही हैं. बता दें कि नवाबजादे के हाई रेटेड गबरू सॉन्ग में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर जलवा बिखेरते नजर आए थे. इसके अलावा नवाबजादे के एक गाने में बादशाह के रैप पर आथिया शेट्टी आथिया शेट्टी आइटम नंबर करती नजर आई थीं.

नवाबजादे का नया गाना मम्मी कसम कापी धमाकेदार है. मम्मी कसम गाने में संजीदी शेख बॉलीवुड के डांसर राघव जुयाल, पुणित पाठक और धर्मेश येलांडे के साथ टपोरी डांस करते नजर आ रहे हैंं. इससे पहले गुरुवार को नवाबजादे का ट्रेलर रिलीज किया गया था. नवाबजादे की ट्रेलर काफी धमाकेदार है. बता दें कि राघव जुयाल, पुणित पाठक, धर्मेश येलांडे की फिल्म नवाबजादे जयेश प्रधान के निर्देशन में बन रही है. नवाबजादे को रेमो डिसूजा ने प्रोड्यूस किया है, जबकि फिल्म की कहानी प्रदीप सिंह ने लिखी है. राघव जुयाल, पुणित पाठक, धर्मेश येलांडे और ईशा रिखी स्टारर फिल्म 27 जुलाई को रिलीज होने जा रही है.

Nawabzaade Trailer: नवाबजादे के मजेदार ट्रेलर में ईशा रिखी के प्यार में दीवाने दिखे राघव जुयाल, पुनीत पाठक और धर्मेश येलांडे

Nawabzaade Song Tere Naal Nachna: बादशाह के गाने तेरे नाल नचना पर अथिया शेट्टी ने डांस फ्लोर पर लगाई आग

वरुण धवन और श्रद्धा कपूर एक बार फिर गुरु रंधावा के हाई रेटिड गबरु गाने में बिखेरेंगे अपना जलवा

https://youtu.be/HE9nMca5HLc

Tags

Advertisement