बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. डांसिंग स्टार धर्मेश येलांडे, पुनीत पाठक, राघव जुयाल की फिल्म नवाबजादे आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. डांस रिएलिटी शो में नजर आ चुके डांसिंग स्टार डांसिंग स्टार धर्मेश येलांडे, पुनीत पाठक, राघव जुयाल की नवाबजादे एक कॉमेडी फिल्म है. फिल्म नवाबजादे के साथ बॉक्स ऑफिस पर संजय दत्त की फिल्म साहिब बीवी और गैंगस्टर 3 रिलीज हुई है. बॉक्स ऑफिस पर संजय दत्त और नवाबजादे डांसिंग स्टार्स की कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. धर्मेश येलांडे, पुनीत पाठक, राघव जुयाल की फिल्म नवाबजादे रोमो डीसूजा के होम प्रोडक्शन में बनी है. हाल ही में रेमो डीसूजा ने सलमान खान की फिल्म रेस 3 को डायरेक्ट किया था.
फिल्म – नवाबजादे
स्टार कास्ट- धर्मेश येलांडे, पुनीत पाठक, राघव जुयाल और ईशा रिखी
प्रोड्यूसर- रेमो डीसूजा
म्यूजिक डायरेक्टर- गुरू रंधावा और बादशाह
नवाबजादे रिलीज डेट- 27 जुलाई 2018
Nawabzaade Review:
फिल्म नवाबजादे की पूरी कहानी राघव जुयाल, पुणित पाठक, धर्मेश येलांडे के चारों ओर ही घूमती नजर आ रही है. फिल्म में तीनों एक्टर गहरे दोस्त हैं. खास बात है कि तीनों नवाबजादें राघव जुयाल, पुणित पाठक, धर्मेश येलांडे एक ही लड़की से प्यार करने लग जाते हैं. वो लड़की होती है ईशा रिखी. इतना ही नहीं तीनों अलग-अलग तरीके से ईशा रिखी को इम्प्रेस करने की कोशिश करते हैं. वहीं ईशा रिखी उनसे भी चालाक निकलती हैं वो तीनों को ही हां कर देती हैं. फिल्म नवाबजादे के कहानी इंटरवल तक रोमांस और कॉमेडी से भरपूर है. वहीं इंटरवल के बाद कहानी में थोड़ा अलग मोड़ आ जाता है. और फिल्म थोड़ी सीरियस पड़ाव पर पहुंच जाती है. इसके अलावा नवाबजादे में बेहतरीन डायलॉग्स की भरमार है. इसके अलावा फिल्म में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, आथिया शेट्टी, संजीदा शेख गेस्ट अपीरियंस के तौर पर मौजूद हैं.
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…