बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. नवाबजादे फिल्म का आज नया गाना ‘लगी हवा दिल को’ रिलीज हो गया है. लगी हवा दिल को नवाबजादे फिल्म का रोमांटिक गाना है. गाने को मीका सिंह ने अपनी बेहतरीन आवाज में गाया है. ‘लगी हवा दिल को’ का म्यूजिक गुरिंदर सहगल ने दिया है. लगी हवा दिल को गाना फिल्म रिलीज होने के बाद रिलीज किया गया है. नवाबजादे फिल्म रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. गाने में डांस रियलिटी शो के पार्टीसिपेंट राघव जुयाल, पुनित जे पाठक और धर्मेंश येलांडे नजर आ रहे हैं. नवाबजादे के गाने में लगी हवा दिल में पुनीत धर्मेश एक लड़की के प्यार में दिवाने नजर आ रहे हैं.
बता दें कि, नवाबजादे फिल्म के इससे पहले 4 और गाने रिलीज किया जा चुके हैं. नवाबजादे फिल्म में कई सॉन्ग ऐसे हैं जो अपको डांस करने पर मजबूर कर देंगें. लगी हवा दिल को गाने से पहले फिल्म के कई गाने रिलीज किये जा चुके हैं जिसमें पहला गाना ‘हाई रेटेड गबरू’ रिलीज किया गया था. जो कि सुपरहिट गाना रहा था. गाने में पुनीत, धर्मेश, राघव, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर नजर आएं थे. फिल्म का दूसरा गाना बादशाह ने गाया और अथिया शेट्टी इस गाने पर बेहतरीन डांस करती नजर आईं हैं. मम्मी कसम गाने में संजीदा शेख बेहतरीन आइटम डांस करती नजर आईं हैं. संजीजा शेख के डांस को काफी पसंद किया गया हैं.
बात करें ‘नवाबजादे’ की तो इस फिल्म में ‘एबीसीडी 2’ के राघव जुयाल, पुनीत पाठक और धर्मेश जैसे एक्टर लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म को डायेरेक्टररेमो डिसूजा ने किया है. रेमो ने ही फिल्म की कहानी को लिखा है. नवाबजादे फिल्म को लिजेले डिसूजा और मयूर के बरोत ने प्रोड्यूस किया है.
महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और पूर्व सांसद हुसैन दलवई (Husain Dalwai) ने कंगना रनौत की…
2 महीने का यह मासूम भीड़-भाड़ में घबरा रहा था। इस कदर पिता की चिता…
केंद्र सरकार ने मेमोरियल के लिए हरी झंडी दे दी है। इस बीच केंद्र सरकार…
अगर आप महाकुंभ जाने की सोच रहे है तो वहां के लोकल फूड को चखना…
इस साल बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए उससे पहले सभी पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ…
HMPV वायरस का सबसे ज्यादा खतरा छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों पर…