Nawabzaade Box Office Collection Day 2 Live Updates: रेमो डीसूजा की फिल्म नवाबजादे बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. राघव जुयाल, पुनीत जे पाठक और धर्मेश येलांडे की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म नवाबजादे ने पहले दिन 70 लाख के आस-पास कमाई की है. उम्मीद जताई जा रही है दूसरे दिन फिल्म को वीकेंड का फायदा मिल सकता है और नवाबजादे बॉक्स ऑफिस पर दूसरे अच्छी कमाई कर सकती है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के डांसिंग स्टार्स डांसर्स राघव जुयाल, पुनीत जे पाठक और धर्मेश येलांडे की फिल्म नवाबजादे शुक्रवार को ही सिनेमा घरों में दस्तक दे चुकी है. रेमो डीसूजा के निर्देशन में बनी फिल्म नवाबजादे बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई है. खबर है कि राघव जुयाल, पुनीत जे पाठक और धर्मेश येलांडे की फिल्म नवाबजादे ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 70 लाख के आस-पास कमाई की है. अनुमा लगाया जा रहा है कि फिल्म नवाबजादे दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 2-3 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सकती है.
फिल्म नवाबजादे को वीकेंड का थोड़ा फायदा मिल सकता है. जी हां शनिवार और रविवार वीकेंड पर फिल्म नवाबजादे की कमाई में बढ़ोत्तरी की अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि नवाबजादे के साथ बॉक्स ऑफिस पर संजय दत्त की फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 भी रिलीज हुई है, जो कि नवाबजादे को बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर दे रही है.
राघव जुयाल, पुनीत जे पाठक और धर्मेश येलांडे के चारों ओर ही नवाबजादे की कहानी घूमती नजर आ रही है. फिल्म नवाबजादे में राघव जुयाल, पुणित पाठक, धर्मेश येलांडे गहरे दोस्त हैं जो कि एक ही लड़की से पीछे पड़े हैं. फिल्म में ईशा रिखी लीड एक्ट्रेस के रोल में हैं. फिल्म में तीनों एक्टर ईशा रिखी को इम्प्रेस करने की कोशिश करते हैं. वहीं ईशा रिखी उनसे भी चालाक निकलती हैं वो तीनों को ही हां कर देती हैं. फिल्म नवाबजादे के कहानी इंटरवल तक रोमांस और कॉमेडी से भरपूर है.
https://youtu.be/m2oPLe8GYj8