नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का परिवार इन दिनों उनकी शिक्षा को लेकर चर्चा में है. बच्चन परिवार की शिक्षा की काफी चर्चा रही है. पहला कारण यह है कि अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने IIM, अहमदाबाद में एडमिशन ले लिया है, जहां से वह BPGP एमबीए कोर्स करेंगी.
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की पोती और श्वेता बच्चन और निखिल नंदा की बेटी, नव्या 21 साल की उम्र से एक उद्यमी हैं. अपने भाई अगस्त्य नंदा के विपरीत, उन्होंने फिल्मों से अलग रास्ता चुना. नव्या नवेली नंदा ने न्यूयॉर्क की फोर्डहम यूनिवर्सिटी से डिजिटल टेक्नोलॉजी और यूएक्स डिजाइन में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की वह प्रोजेक्ट नवेली की संस्थापक हैं. नव्या नवेली एक पॉडकास्ट चैनल चलाती हैं जिससे वह अच्छी खासी कमाई कर लेती हैं। इसके अलावा नव्या नवेली कई बड़े ब्रांड्स के विज्ञापनों में भी नजर आती हैं, जो उनकी मोटी कमाई का जरिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नव्या नवेली नंदा की कुल संपत्ति 15 करोड़ रुपये है.
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन BSc तक पढ़ाई की है. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा शेरवुड स्कूल, नैनीताल से की, जबकि स्नातक की पढ़ाई किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली से की. उन्होंने साल 1962 में अपनी ग्रेजुएशन पूरी की। इसके बाद 1969 में उन्होंने वॉयस नैरेटर के तौर पर बॉलीवुड में एंट्री की. BSc में एडमिशन लिया, लेकिन फिजिक्स में फेल हो गए. दोबारा परीक्षा दी तो वे पास हो पाए. अमिताभ ने बताया कि 12वीं में साइंस में अच्छे मार्क्स देखकर उन्होंने BSc में एडमिशन लिया लेकिन बड़ी मुश्किल से 42% मार्क्स के साथ पास हुए थे.
जया बच्चन
अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, भोपाल से की। इसके बाद उन्होंने FTII, पुणे से ग्रेजुएशन किया. जया बच्चन एक्ट्रेस के साथ-साथ एक राजनेता भी हैं और वह राज्यसभा सदस्य हैं। हाल ही में वह राज्यसभा में उपसभापति से विवाद को लेकर सुर्खियों में थीं.
अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन ने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी. उनकी प्रारंभिक शिक्षा बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल और स्विट्जरलैंड के एग्लोन बोर्डिंग स्कूल से हुई. इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन के लिए अमेरिका की बोस्टन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया, लेकिन वहां उनका मन नहीं लगा और उन्होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी. वह वापस मुंबई लौट आए और अभिनय की दुनिया में अपनी किस्मत आजमाने लगे.
ऐश्वर्या राय बच्चन
अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा आर्य विद्या मंदिर हाई स्कूल, मुंबई से की। उन्होंने जय हिंद कॉलेज से इंटरमीडिएट किया। इसके बाद ऐश्वर्या राय ने डीजी रूपारेल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. आर्किटेक्ट बनने के लिए उन्होंने रचना संसद एकेडमी ऑफ आर्किटेक्चर में एडमिशन भी लिया था, लेकिन मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी.
श्वेता बच्चन
अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने अमेरिका की बोस्टन यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता का कोर्स किया है। श्वेता ने अपनी स्कूली पढ़ाई भी स्विट्जरलैंड के एक बोर्डिंग स्कूल से की। उनकी बेटी नव्या नवेली नंदा उनसे काफी आगे निकल गई हैं। नव्या नवेली नंदा ने विदेश से ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने अमेरिका की फोर्डहैम यूनिवर्सिटी से डिजिटल टेक्नोलॉजी और यूएक्स डिजाइन में स्नातक की डिग्री हासिल की है. अब उन्होंने हाल ही में IIM अहमदाबाद के ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (BPGP) में एडमिशन लिया है.
Also read…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…