Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Navjot Singh Sidhu Sacked From the Kapil Sharma Show: पुलवामा आतंकी हमले पर विवादित बयान के बाद नवजोत सिंह सिद्धू को अर्चना पूरन सिंह ने द कपिल शर्मा शो में किया रिप्लेस

Navjot Singh Sidhu Sacked From the Kapil Sharma Show: पुलवामा आतंकी हमले पर विवादित बयान के बाद नवजोत सिंह सिद्धू को अर्चना पूरन सिंह ने द कपिल शर्मा शो में किया रिप्लेस

Navjot Singh Sidhu Sacked From the Kapil Sharma Show: पुलवामा आतंकी हमले पर दिेए विवादित बयान के बाद पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को द कपिल शर्मा शो से हटा दिया गया है. दरअसल पुलावामा आतंकी हमले पर विवादित बयान के बाद से लगातार सोशल मीडिया पर उन्हें और शो द कपिल शर्मा शो को बॉयकॉट करें ट्रेंड कर रहा था.

Advertisement
Navjot Singh Sidhu Sacked From the Kapil Sharma Show
  • February 16, 2019 2:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. पुलवामा आतंकी हमले पर दिेए विवादित बयान के बाद पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को द कपिल शर्मा शो से हटा दिया गया है. दरअसल पुलावामा आतंकी हमले पर विवादित बयान के बाद से लगातार सोशल मीडिया पर उन्हें और शो द कपिल शर्मा शो को बॉयकॉट करें ट्रेंड कर रहा था. कपिल शर्मा और चैनल को नवजोत सिंह सिद्धू को शो से हटाने की मांग लगातार उठ रही थी. अब खबर आ गईं हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू को शो से हटने के लिए बोल दिया गया है. उनके जगह अब शो पर अर्चना पूरम सिंह दिखाईं देंगीं.

नवजोत सिंह सिद्धू के पुलवामा आतंकी हमले पर दिए विवादित बयान के बाद से लगातार शो मेकर्स और चैनल पर सिद्धू को शो से हटाने का दवाब बनाया जा रहा था और फाइनली शो मेकर्स और चैनल की तरफ से ये खबर आ ही गई. खबरें हैं कि द कपिल शर्मा शो के कुछ एपिसोड अर्चना पूरण सिंह के साथ शूट भी कर लिये गये हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=qkI5VdASF0I

पुलावामा आतंकी हमले पर सिद्धू ने कहा था कि कुछ मुट्ठीभर लोगों के लिए पूरे देश को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है. आगे उन्होंने कहा था कि ये हमला कायरतापूर्ण है और वो इसकी घोर निंदा करते हैं. लेकिन पाकिस्तान की तरफदारी वाले इस बयान के बाद से ही सोशल मीडिया पर उन्हें और द कपिल शर्मा शो को ट्रोल किया जा रहा था जिसके बाद उन्हें शो से बाहर का रास्ता देखना पड़ा.

https://www.youtube.com/watch?v=v5R75oeyQFY

Kapil Sharma Tantrums With Fans: फैंस के सेल्फी की डिमांड पर कपिल शर्मा ने दिखाए नखरे, रणवीर सिंह से भी ज्यादा दिखे तेवर

The Kapil Sharma Show: नवजोत सिंह सिद्धू के विवादित बयान के बाद क्या घट जाएगी द कपिल शर्मा शो की टीआरपी ?

Tags

Advertisement